Mouni Roy in Transparent saree : ‘नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) हाल ही में बिग बॉस 14 में नजर आई थी. इस दौरान शो में मौनी ने सलमान खान (Salman Khan) संग खूब मस्ती की. अब एक्ट्रेस ने अपनी बेहद खूबसूरत तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. मौनी का ये लुक कमाल का है, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा हैं.
मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तसवीरें पोस्ट की हैं. इन तसवीरों में वो ट्रांसपेरेंट साड़ी में खूब जच रही हैं. ग्रे शिमर साड़ी में उनका स्टाइलिश अदाएं देखने लायक हैं. एक्ट्रेस साड़ी में अलग-अलग पोज दे रही है. कभी कैमरे को देखकर तो कभी साड़ी को संभालते हुए वो दिलकश पोज दे रही है. हर तसवीर में उन्होंने अलग कैप्शन दिया है.
नागिन एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ अपने बालों को हल्का कर्ल रखा है. बड़ी- बड़ी आंखों में काजल लगाए हुए मौनी किसी हसीन परी से कम नहीं लग रही. करीब एक घंटे पहले शेयर की गई इन तसवीरों पर अबतक 91,629 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. ये लाइक्स और बढ़ते ही जा रहे है. वहीं फैंस उनकी खूबसूरती देख खूब सारे कमेंट्स कर रहे है.
एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘गुनहगार भी नहीं हैं, पर इश्क़ करने की सजा काट रहे हैं, ये सोचकर के शायद वो याद कर रहें हैं, हिचकियों से ही खुश हुए जा रहे हैं.’ एक इंस्टा यूजर ने लिखा, ‘किलर.’ एक यूजर ने लिखा, ‘कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया जब कोई कहता है कि तुम याद आ रहे हो.’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप साड़ी में बहुत सुन्दर लग रही है.’ वहीं कई यूजर कमेंट बॉक्स में फायर औऱ हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है.
इससे पहले मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है. वीडियो में एक्ट्रेस फोटोशूट कराती दिख रही हैं. ब्लैक कलर के आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत लग रही है. ओपन हेयर में वो काफी हसीन दिख रही है. स्टाइलिश अंदाज़ में मौनी को कैमरे को देखकर पोज देना फैंस को पसंद आ रहा है.
Also Read: सपना चौधरी ने ‘दरोगा जी’ गाने पर किया गजब का डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ VIDEO
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में