बैकलेस ड्रेस में मौनी रॉय का हॉट लुक वायरल, पूल साइड ‘नागिन’ एक्ट्रेस की तसवीर देख आप हो जाएंगे दीवाने
Mouni Roy Photoshoot in Backless dress, Mouni Roy bikini photo: 'नागिन' एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मौनी हर तसवीर में लाजवाब दिखती है. उनका हर लुक उनके फैंस को काफी पसन्द आता है. नागिन एक्ट्रेस जब भी इंटरनेट पर अपनी तसवीर पोस्ट करती है, वो मिनटों में वायरल हो जाती है. एक ऐसी ही तसवीर है जो फैंस की नींद उड़ाए हुए है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2021 8:20 PM
Mouni Roy Photoshoot in Backless dress, Mouni Roy bikini photo: ‘नागिन’ एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मौनी हर तसवीर में लाजवाब दिखती है. उनका हर लुक उनके फैंस को काफी पसन्द आता है. नागिन एक्ट्रेस जब भी इंटरनेट पर अपनी तसवीर पोस्ट करती है, वो मिनटों में वायरल हो जाती है. एक ऐसी ही तसवीर है जो फैंस की नींद उड़ाए हुए है.
दरअसल, मौनी रॉय की कुछ तसवीरों पर फैंस लट्टू हो गए है. ये तसवीर उनके एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तसवीरों में मौनी व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही है. पहली तसवीर में मौनी बैकलेस ड्रेस में कमाल की दिख रही है. बालों को आगे की ओर करके वो कैमरे को देखकर पोज दे रही है. उनका यूं देखना आपको बेकरार कर देगा.
एक्ट्रेस दूसरी तसवीर में किसी पूल किनारे है और पोज दे रही है. इस तसवीर में मौनी काफी बोल्ड दिख रही है. वो पूल की साइड में कैमरे को देखकर फोटो क्लिक करवा रही है. तसवीर पिछले साल की है और इसपर फैंस के खूब सारे कमेंट्स है.
गौरतलब है कि मौनी रॉय अपनी डांसिंग स्किल की वजह से जानी जाती हैं. ‘गली-गली…’ से लेकर ‘ओढ़नी…’ तक उनके कई हिट डांस नंबर्स हैं. मौनी अपने डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करती हैं. हालांकि वह एक प्रशिक्षित डांसर नहीं है.
वर्कफ्रंट की बात की जाए तो मौनी रॉय डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिखेंगी. कहा जा रहा है कि फिल्म में मौनी रॉय विलन के किरदार में दिखाई देंगी.