नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी ने अपनी ‘पांच गर्लफ्रेंड्स’ की तसवीर शेयर की है. दरअसल अभिनेता ने नेहा को ट्रोल कर रहे लोगों को अपने इस पोस्ट से जवाब दिया है. पिछले कुछ दिनों से नेहा अपने एक बयान को लेकर लगातार ट्रोल हो रही हैं. नेहा ने अपने बयान को लेकर सफाई भी दी थी. हालांकि नेहा को लगातार सोशल मीडिया पर घेरा जा रहा है.
अंगद बेदी ने नेहा के साथ पांच तसवीरें शेयर करते हुए लिखा- सुन मेरी बात… ये है मेरी पांच गर्लफ्रेंड्स !!!! उखाड़ लो जो उखाड़ना है !!!! @nehadhupia #itsmychoice .’ अंगद ने नेहा संग अलग-अलग मौकों की 5 तसवीरें भी शेयर की हैं.
क्या कहा था नेहा ने…
दरअसल नेहा इनदिनों एमटीवी रोडीज (Mtv Roadies) में बतौर जज नजर आ रही हैं. हाल ही में ऑडिशन के दौरान प्यार में धोखा खाये एक कंटेस्टेंट ने बताया कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को चांटा मार दिया था जब उसे पता चला था कि उसके अलावा लड़की के पांच ब्वॉयफ्रेंड और हैं. नेहा इस बात पर काफी भड़क गईं थी और उन्होंने उस कंटेस्टेंट को जमकर खरी-खोटी सुनाई. नेहा ने कहा था कि तुम्हें यह अधिकार किसने दिया कि तुम किसी लड़की को थप्पड़ मारो. पांच ब्वॉयफ्रेंड बनाना लड़की की मर्जी है. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.
नेहा ने ट्वीट में दी थी सफाई
नेहा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,’ एक एपिसोड में मैंने हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई. एक प्रतिभागी ने बताया कि उसकी पार्टनर ने उसके साथ चीटिंग की और बदले में उसने उस लड़की पर हाथ उठा दिया. लड़की ने जो किया वो उसकी च्वॉइस थी. मैं चीटिंग का समर्थन नहीं करती और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे गलत समझ लिया गया, मैं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिक्रमंद हूं. दुर्भाग्यवश, मेरे ओपिनियन पर कई हफ्तों तक मेरा मजाक उड़ाया गया. मेरी एक पोस्ट पर 56,000 से ज्यादा कमेंट आए. मैं अब तक चुप थी, लेकिन अब मुझसे जुड़े मेरे करीबियों जैसे मेरा परिवार,मेरे दोस्त, मेरे सहकर्मी और यहां तक कि मेरे पिता के निजी व्हाट्सएप पर कई गालियों से भरे मैसेज आए. मेरी बेटी का पेज भी गालियों से भरा पड़ा है जो मुझे कतई बर्दाश्त नहीं.’
फिजिकल एब्यूज के सख्त खिलाफ हूं…
अपनी बात के अंत में नेहा ने कहा कि, ‘मैं फिजिकल एब्यूज के सख्त खिलाफ हूं. चाहें जो भी हो मैं इसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहूंगी. जाहिर है कि एक महिला के मुकाबले एक पुरुष के पास शारीरिक बल ज्यादा होता है. महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक बड़ी समस्या है. अगर कोई इसका शिकार है तो वो बेझिझक इसके खिलाफ आवाज उठाए. इस बात का ध्यान रखा जाए कि वे अकेले नहीं हैं.’
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में