Khyaal Rakhay Kar : नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया सॉन्ग ‘ख्याल रख्या कर’ रिलीज, देखिए YouTube पर धमाल मचाता ये VIDEO

पिछले कुछ दिनों से नेहा कक्कड़ अपने नये गाने 'ख्याल रख्या कर (Khyaal Rakhay Kar)' को लेकर खबरों में छाई हुई थी. आज नेहा और और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) का नया सॉन्ग 'ख्याल रख्या कर गाना रिलीज हो गया है. इस गीत के बोल बब्बू ने लिखे हैं, जबकि इसे कंपोज रजत नागपाल ने किया है. इस गाने को नेहा ने ही गाया है. गाने में नेहा एक प्रेग्नेंट महिला के रोल में है, जिसका ख्याल रोहनप्रीत रखते हुए दिख रहे है. वीडियो को रिलीज हुए अभी एक घंटा भी नहीं हुआ है और इसे यूट्यूब पर 460,556 व्यूज मिल चुके है. ये वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 11:57 AM
an image

पिछले कुछ दिनों से नेहा कक्कड़ अपने नये गाने ‘ख्याल रख्या कर (Khyaal Rakhay Kar)’ को लेकर खबरों में छाई हुई थी. आज नेहा और और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) का नया सॉन्ग ‘ख्याल रख्या कर गाना रिलीज हो गया है. इस गीत के बोल बब्बू ने लिखे हैं, जबकि इसे कंपोज रजत नागपाल ने किया है. इस गाने को नेहा ने ही गाया है. गाने में नेहा एक प्रेग्नेंट महिला के रोल में है, जिसका ख्याल रोहनप्रीत रखते हुए दिख रहे है. वीडियो को रिलीज हुए अभी एक घंटा भी नहीं हुआ है और इसे यूट्यूब पर 460,556 व्यूज मिल चुके है. ये वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version