नेहा कक्कड़ ने गाड़ी के बोनट का सहारा लेकर मारे पुशअप्स, वायरल हो रहा है ये VIDEO

Neha Kakkar Workout Video : सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ साथ फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो खुद को फिट रखने के लिए खूब पसीना बहाती है. अब लॉकडाउन में सिंगर वजन कम करने में लगी हुई हैं. उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2021 8:17 PM
feature

Neha Kakkar Workout Video : सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar )एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ साथ फिटनेस फ्रीक भी हैं. वो खुद को फिट रखने के लिए खूब पसीना बहाती है. अब लॉकडाउन में सिंगर वजन कम करने में लगी हुई हैं. उन्होंने अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नेहा कक्कड़ पार्किंग में गाड़ी के बोनट का सहारा लेते हुए पुश-अप्स मारती नजर आ रही हैं. सिर्फ यह नहीं वो पार्किंग एरिया में हल्की जॉगिंग भी करती नजर आती हैं. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, अब समय आ गया है उस वजन को शरीर से हटाने का जो मैंने लॉकडाउन के दौरान बढ़ाया है. देखते हैं क्या मैं यह कर पाती हूं?” इस वीडियो को देखकर उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी खुदो रोक नहीं पाईं, उन्होंने कॉमेंट करते हुए सिंगर चियर किया है. इस वीडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

हाल ही में नेहा कक्कड़ ने साड़ी लुक में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. वो हैंड पेंटेट स्लिक सेटिन साड़ी में नेहा बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. उन्होंने ड्यूई मेकअप को अप्लाई करते हुए ग्लिटरी आइलाइनर लगाया हुआ है. इस ड्रेस की कीमत सामने आई है जो वाकई आपको चौंकाएगी. Muksweta लेबल की इस साड़ी की कीमत 15 हजार रुपए है.

बता दें कि, नेहा कक्‍कड़ ने रोहनप्रीत सिंह संग 24 अक्‍टूबर को शादी की थी. दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ हुई थी, जब दोनों ‘नेहू दा व्याह’ के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे. दो महीने के रोमांस के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. अब नेहा ने कपिल के शो पर खुलासा किया कि रोहन शुरूआत में शादी के लिए तैयार नहीं थे. एक दिन उन्‍होंने कहा कि वह उनके साथ शादी करना चाहते हैं और उनके बिना रह नहीं सकते.

Also Read: म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ का निधन, मलाइका अरोड‍़ा ट्रोल | टॉप 10 न्यूज

गौरतलब है कि, रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version