नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग शादी के बाद बदला नाम, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
neha kakkar marriage rohanpreet singh changed her name on social media actress bold airport look viral fans says this bud : सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने 24 अक्टूबर को परिवारवालों और दोस्तों की मौजूदगी में रोहनप्रीत सिंह संग शादी कर ली. शादी की तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नेहा वेडिंग आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. दोनों की जोड़ी को फैंस लगातार नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब जब नई शुरुआत हुई है तो अंदाज बदलना ही था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2020 7:34 PM
Neha Kakkar Changed name : सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने 24 अक्टूबर को परिवारवालों और दोस्तों की मौजूदगी में रोहनप्रीत सिंह संग शादी कर ली. शादी की तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नेहा वेडिंग आउटफिट में बेहद ही खूबसूरत नजर आईं. दोनों की जोड़ी को फैंस लगातार नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब जब नई शुरुआत हुई है तो अंदाज बदलना ही था. नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल दिया है और इसका एलान भी कर दिया है. उनका नया नाम भी उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है.
नेहा कक्कड़ ने रखा ये नाम
नेहा कक्कड़ ने अपने पति रोहनप्रीत के नाम संग अपना नाम जोड़ लिया है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट भी है. नेहा ने प्रोफाइल नेम तो नेहा कक्कड़ ही रखा है, बस उन्होंने इसके आगे मिसेस सिंह लगा लिया है. फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें मिसेज सिंह कहकर पुकार रहे हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर हुए थे स्पॉट
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. शादी केब बाद यह जोड़ी दिल्ली से मुंबई लौट आई है. दोनों हाथों में हाथ लिए मुस्कारते दिखे थे. नेहा इस दौरान लाइट ब्लू कलर के स्ट्रीप्ड को-आर्ड आउटफिट में नजर आईं थीं. वह हाथों में चूड़ा पहने बेहद खूबसूरत दिखी थीं. वहीं, रोहन कैजुएल लुक मे दिखे. उन्होंने ह्वाइट कलर की स्वेटशर्ट और ब्लू कलर की पतलून में स्पॉट हुए थे.
ये सितारे हुए थे शामिल
24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ ने लंबे समय के बाद अपने प्यार रोहनप्रीत सिंह से शादी कर ली थी. इनके ग्रैंड सेलिब्रेशन में उर्वशी रौतेला, उर्वशी ढोलकिया, अवनीत कौर, अखिल, जस्सी लोखा और बानी सांधु समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे. इससे पहले नेहा ने सोशल मीडिया पर शादी की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की थीं.
कौन है रोहनप्रीत सिंह? ( Who Is Rohanpreet Singh)
रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोजित ‘राइजिंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रिएलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.