Netflix Releases: जाट से ज्यादा दमदार फिल्में-सीरीज लेकर आ रहा नेटफ्लिक्स, पूरे हफ्ते होगा जबरदस्त मनोरंजन

Netflix Releases This Week: इस हफ्ते नेटफ्लिक्स का पिटारा होगा बड़ा क्योंकि आ रही है कई मजेदार फिल्में और वेब सीरीज जो आपके मनोरंजन को दोगुना कर देगी. इसमें हर जॉनर का कंटेंट शामिल है. ऐसे में इस हफ्ते बोरियत को कहे टाटा और एंटरटेनमेंट को कहें हेलो.

By Sheetal Choubey | April 8, 2025 1:50 PM
an image

Must-Watch Netflix Releases This Week: सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में इससे पहले आपके मनोरंजन का डोज बढ़ाने के लिए नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज दस्तक दे रही हैं. इन्हें देखकर आप थिएटर्स में रिलीज हुई छावा और सिकंदर जैसी बड़ी फिल्में जायेंगे. तो चलिए एंटरटेनमेंट की रोलर कोस्टर पर सवार हो जाइये और इस हफ्ते आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के लुत्फ उठाइये.

The Addams Family

कॉमेडी और हॉरर के अनोखे मेल के साथ आपके एंटरटेनमेंट को बढ़ाने के लिए ‘द एडम्स फैमिली’ आ रहा है. एक बार फिर सीरीज में अंकल फेस्टर, वेडनसडे, मोर्टिशा और पग्सली के साथ पूरा एडम्स परिवार आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए 9 अप्रैल को आ रहा है.

Bad Influence: The Dark Side of Kidfluencing

आज के डिजिटल दौर में हर कोई सोशल मीडिया स्टार बनना चाहता है. ऐसे में क्या होगा जब इसी चक्कर में कोई बच्चा गलत रास्ता पर निकल जाता है? यह वेब सीरीज सोशल मीडिया की काली सच्चाई को उजागर करती है. इसे भी आप 9 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

The Dad Quest

अगर आप अपने परिवार के साथ कोई फिल्म देखना चाह रहे हैं तो आपको यह मूवी जरूर देखनी चाहिए. मेक्सिको की सैर कराते एक पिता और बेटे की यह भावनात्मक यात्रा आपको रिश्तों के नए मायने सिखाती है. इस फिल्म को आप 9 अप्रैल से देख सकते हैं.

The Hating Game

कॉरपोरेट वर्ल्ड में कम्पटीशन को नई बात नहीं है, लेकिन क्या होता है जब यह प्रोफेशन से बढ़कर पर्सनल हो जाती है. इस रोमांटिक ड्रामा की कहानी भी कुछ ऐसी है जहां पब्लिशिंग हाउस में एक कर्मचारी प्रमोशन पाने के लिए साड़ी हद पार करता है. युवा पीढ़ी के लिए मस्ट वॉच इस फिल्म को आप 9 अप्रैल के दिन देख सकते हैं.

Black Mirror

तकनीक हमारे लिए हमेशा मददगार हों ये मुमकिन नहीं है. ऐसे में भविष्य में होने वाले संभावित नुकसान को उजागर करने वाली इस सीरीज को आपको जरूर देखना चाहिए, जो 10 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़े: OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर खौफ के साथ एंटरटेनमेंट का धमाका, रिलीज होगी ये दमदार फिल्में-सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version