New OTT Release: अमेजन प्राइम वीडियो पर धमाल मचाएंगी ये अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्में, लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

New OTT Release: अमेजन प्राइम वीडियो पर नयी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. चाहे वो सारा अली खान की ए वतन मेरे वतन हो या फिर बिग गर्ल्स डोंट क्राई हो. इनके रिलीज डेट की जानकारी सामने आई है.

By Divya Keshri | March 11, 2024 2:37 PM
an image

द बॉयज 4 जल्द ही अपने चौथे सीजन के साथ वापस आ रहा है. यह वेब सीरीज एक हिट सीरीज है. इसका पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था. दूसरा 2020 में और तीसरा 2022 में आया था. इसका चौथा सीजन 13 जून के अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रहा है.

फालआउट जल्द ही रिलीज होने वाली है. यह एक साइंस फिक्शन है. इसकी कहानी की अगर बात करें तो इसमें न्यूक्लियर तबाही के 200 साल बाद की घटनाओं को दिखाया जाएगा. आप इसे 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ऐ वतन मेरे वतन में सारा अली खान और इमरान हाशमी लीड रोल में है. यह उषा मेहता के जीवनी पर बेस्ड फिल्म है, जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ने के लिए अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन की शुरुआत की थी. ये 21 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

रोड हाउस एक हॉलीवुड फिल्म है. इसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड में रिलीज किया जाएगा. यह एक्शन फिल्म है. आप इसे 21 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे. जेक गेलेनहॉल, डैनियेल मेलकियो, बिली मैगनुसेन और जेसिका विलियम्स इसमे साथ में नजर आ रहे है.

फ्रिडा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म की कहानी फ्रिडा कहलो की जीवन पर बेस्ड है. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को आप 14 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.

द आइडिया ऑफ यू एक रोमांटिक फिल्म है. यह फिल्म राबिन ली के नॉवल पर बेस्ड है. इस फिल्म को आप 2 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे.

बिग गर्ल्स डोंट क्राई जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है. इसकी कहानी 7 लड़कियों के ग्रुप की कहानी है. आप इसे 14 मार्च को अमेजन प्राइम पर देख पाएंगे.

Family OTT Shows: फैमिली के साथ इन 3 शानदार वेब सीरीज को देखने के लिए हो जाए तैयार, चेक करें आपने कौन सी नहीं देखी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version