निया शर्मा ने मांगी माफी तो देवोलीना ने दिया ये जवाब, पर्ल वी पुरी केस को लेकर हुई थी ट्विटर वॉर

एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को कुछ दिन पहले ही 2019 में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी ने टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया. जिसके बाद इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त पर्ल के समर्थन में सामने आए और उनके बेगुनाही होने की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2021 9:19 AM
an image

एक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को कुछ दिन पहले ही 2019 में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी ने टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया. जिसके बाद इंडस्ट्री में उनके कई दोस्त पर्ल के समर्थन में सामने आए और उनके बेगुनाही होने की बात कही. सोशल मीडिया पर पर्ल को अपना समर्थन दिखाने वालों में एकता कपूर, निया शर्मा, करिश्मा तन्ना, एली गोनी और अन्य शामिल थे. हालांकि इसे लेकर निया शर्मा (Nia Sharma) और देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ट्विटर पर भिड़ गईं. लेकिन अब निया शर्मा ने माफी मांगते एक पोस्ट किया है.

दरअसल, देवोलीना भट्टाचार्जी ने सेलेब्स को कोसा और पीड़ित की पहचान का खुलासा करनेवालों को फटकार लगाई. उन्होंने लिखा कि, सोशल मीडिया पोस्ट उनकी मदद नहीं करेंगे और इसके बजाय उन्हें भूख हड़ताल पर जाना चाहिए या अपना समर्थन दिखाने के लिए एक कैंडल मार्च में हिस्सा लेना चाहिए.

इसके बाद निया शर्मा ने देवोलीना पर तंज कसा और बदले में देवोलीना ने भी पलटवार किया. अब अपने ट्विटर विवाद के बाद निया शर्मा ने देवोलीना से माफी मांगी है. उसने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “मेरी माँ, भाई और रवि ने बहुत प्यार से मुझसे कहा कि मैं सही नहीं थी और 3 करीबी लोगों का इसपर विचार करना गलत नहीं हो सकता… देवोलीना मैंने अपनी सीमा पार की होगी… मुझे माफ करें. यह ठीक नहीं था. आशा है कि आप इसे भूल जाएंगे.”

इसपर देवोलीना ने उनकी माफी को स्वीकार करते हुए जवाब दिया, निया शर्मा सबकुछ है. मुझे भी माफ करें यदि मैंने आपको किसी भी तरह से चोट पहुंचाई है, हालांकि मेरा इरादा ऐसा बिल्कुल नहीं था. अपनी माँ, भाई और रवि को मेरा अभिवादन दें. सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें.”

गौरतलब है कि, इससे पहले जब देवोलीना ने उन्हें भूख हड़ताल पर जाने का सुझाव दिया था तो निया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, “दीदी को कोई बता दो धरना और कैंडल नहीं कर सकते अभी महामारी है. इसके अलावा दीदी को अपने डांस का प्रैक्टिस करने की जरूरत है. ”इसके बाद, देवोलीना ने भी ट्वीट्स की एक सीरीज कर निया पर अप्रत्यक्ष रूप से पलटवार किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version