PHOTOS : निया शर्मा का पिंक आउटफिट में ग्लैमरस फोटोशूट, फैंस बोले-प्रियंका चोपड़ा लग रही…
Nia Sharma photos in pink outfit : टीवी दुनिया की ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी स्टाइलिश फोटोज की वजह से जानी जाती हैं. निया को कैसे फैंस का दिल चुराना है, अच्छे से आता है. नागिन एक्ट्रेस हर ड्रेस में लाजवाब लगती है, चाहे फिर वो एथनिक हो या फिर वेस्टर्न. निया ने अपनी लेटेस्ट तसवीर शेयर है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. उनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 1:34 PM
Nia Sharma photos in pink outfit : टीवी दुनिया की ग्लैमरस एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपनी स्टाइलिश फोटोज की वजह से जानी जाती हैं. निया को कैसे फैंस का दिल चुराना है, अच्छे से आता है. नागिन एक्ट्रेस हर ड्रेस में लाजवाब लगती है, चाहे फिर वो एथनिक हो या फिर वेस्टर्न. निया ने अपनी लेटेस्ट तसवीर शेयर है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है. उनकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
निया शर्मा ने अपनी नयी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इन तसवीरों को शेयर कर वो कैप्शन में लिखती है, अगर यह जरूरी है तो कृपया मुझे पिंक करें. फोटोज में वो गुलाबी आइटफिट में दिख रही है. पिंक आईलाइनर और पिंक नेलपॉलिश लगाए हुए एक्ट्रेस फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
नागिन एक्ट्रेस ओपन हेयर में काफी हसीन लग रही है. निया की इन तसवीरों पर अबतक 270,895 लाइक्स आ चुके है. एक्टर अर्जुन बिजलानी ने इसपर रेड हार्ट बनाया. आशा नेगी ने लिखा, स्टार. फैंस फोटोज पर कमेंट कर रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, प्रियंका चोपड़ा लग रही है आप. एक यूजर ने लिखा, वॉव. कई यूजर्स एक्ट्रेस की मेकअप की तारीफ कर रहे है.
वहीं, कुछ हफ्ते पहले उनके को-स्टार कमल कुमार ने निया को पूरे क्रू मेबर्स के सामने घुटने के बल बैठकर प्रपोज कर दिया था. एक इंटरव्यू में कमल ने बताया था, हम शॉट का इंतजार कर रहे थे, हर कोई अपने-अपने काम में व्यस्त था तभी मैंने अचानक अपने घुटनों के बल जाकर उन्हें प्रपोज किया. निया और मैं दोनों हंसने लगे और सभी हैरान रह गए. हालांकि यह सीरियस नहीं था, निया एक खूबसूरत लड़की है और कौन उसे प्रपोज नहीं करना चाहेगा.
गौरतलब है कि निया शर्मा आज टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्हें कई शोज में अबतक दर्शक देख चुके है. इसमें एक हजारों में मेरी बहना है, इश्क में मरजावां, जमाई राजा, नागिन 4 जैसे सीरियल्स शामिल है. वहीं निया अपनी स्टाइलिश आउटफिट के लिए भी जानी जाती है.