Jamai 2.0 Nia Sharma : एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) और रवि दुबे (Ravi Dubey ) अपने बहुचर्चित टीवी शो जमाई 2.0 (Jamai 2.0) की दूसरी किस्त के साथ वापस आ चुके हैं. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से यह शो अपने बोल्ड सीन की वजह से चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में निया शर्मा ने अपने को स्टार रवि दुबे को बेस्ट किसर बताया था, जिसपर एक्टर की पत्नी सरगुन मेहता ने प्रतिक्रिया दी थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निया और रवि के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.
हाल ही में निया शर्मा ने उस पुराने झगड़े को याद किया और बताया कि चीजें कितनी बिगड़ गई थी जिसके बाद चैनल को हस्तक्षेप करना पड़ा था. निया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा,’ मैं 23 साल की थी. मैं किसी भी ऐसे शख्स से नहीं मिली थी जो हर सीन की रिहर्सल कई बार करता है. रवि और मेरे दोनों का काम करने का तरीका बिल्कुल ही अलग है, जिसने मुझे अफेक्ट किया. इस वजह से हमदोनों ने एकदूसरे से बात करनी बंद कर दी.’
उन्होंने आगे कहा,’ हमारे बात न करने से चीजें बिगड़ गई. इसके बाद हम जो भी करते थे वो ऐसा लगता था, जैसे हम इरिटेट हो रहे हैं. एक समय ऐसा आया जब हम दोनों एकदूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे जिस वजह से सेट का माहौल भी अजीब हो गया था. मुझे सेट पर जाना अच्छा नहीं लगता था क्योंकि मुझे फिर उनका चेहरा देखना पड़ता. उन्हें भी कुछ ऐसा ही लगता होगा.’
Also Read: रश्मि देसाई ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल
निया शर्मा ने कहा,’ चैनल को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्होंने हमें एक कॉन्फ्रेंस कॉल किया और बताना पड़ा. उन्होंने कहा,’ दोस्तों, शो आश्चर्यजनक रूप से अच्छा कर रहा है, लेकिन आप लोग जो कुछ भी कर रहे हैं, वह स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है, इसलिए कृपया इसे खत्म करें. वह काफी पेशेवर हो सकता है. इसके बाद हमारी दुश्मनी खत्म हो गई, हम बेहतर दोस्त बन गए, अब हम एक परिवार की तरह है.’
निया शर्मा ने पोर्टल को आगे बताया, “हमारा विचार यह था कि इसे अधिक भव्य, अधिक ग्लॉसी बनाया जाए, और मुझे लगता है कि हम इसमें बहुत सफल हुए हैं. सिडनी (उनके किरदार, सिद्धार्थ और रोशनी, जिन्हें प्यार से प्रशंसकों द्वारा बुलाया जाता है) को प्रशंसकों के सामने पेश करने की सोची-समझी योजना है. इस शो के लिए मैंने और रवि ने खूब मेहनत की है.’