Nick Jonas ने खास अंदाज में सासू मां को बर्थडे किया विश, तसवीर शेयर कर लिखी ये बात
निक जोनस ने अपनी सासू मां मधु चोपड़ा को बड़े ही खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. सिंगर ने मधु संग एक तसवीर शेयर की है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी मां को बर्थडे विश किया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2022 11:28 AM
प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का आज जन्मदिन है. ऐसे में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ एक खूबसूरत तसवीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस तसवीर में एक्ट्रेस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की भी झलक दिख रही है. अब निक जोनस ने अपनी सासू मां मधु चोपड़ा को बड़े ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है.
दरअसल निक जोनस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मधु चोपड़ा संग एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह और उनकी सासू मां दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर से पता चल रहा है कि न केवल प्रियंका, बल्कि उनकी मां मधु भी निक के सॉफ्टबॉल मैचों में चीयर करती हैं. उनकी और मधु चोपड़ा की बॉन्डिंग साफ तौर पर देखी जा सकती है. सिंगर अपनी सॉफ्टबॉल जर्सी में अपनी सास के बगल में पोज दे रहे हैं, जो कैमरे के लिए मुस्कुरा रही थी. उन्होंने फोटो के साथ लिखा, “मेरी अविश्वसनीय सास @drmadhuakhourichopra को जन्मदिन की शुभकामनाएं.”
निक जोनस और मधु चोपड़ा की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो एक फैन पेज की ओर से भी शेयर किया गया है. जिसके कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, “सास को बहुत प्यार करने वाला दामाद…!!! जन्मदिन की शुभकामनाएं दादी @drmadhuakhourichopra…!!!पूरे परिवार को भगवान का आशीर्वाद…!!!” एक दूसरे यूजर ने लिखा, अरे बहुत प्यारी..खास बॉन्डिंग”.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां के बर्थडे पर फोटो पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जन्मदिन मुबारक हो मां. आप अपनी उस बेहतरीन मुस्कान को बनाए रखें. आप मुझे जीवन के लिए अपने उत्साह और हर एक दिन के अनुभवों से बहुत प्रेरित करती है. आपका सोलो यूरोप ट्रिप वाला बर्थडे सेलिब्रेशन सबसे अच्छा था, जिसे मैंने कुछ समय में देखा है. लव यू टू मून एंड बैक नानी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.