Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय से चल रहा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी दर्शकों के दिलों में राज कर रहा है. लेकिन इस शो से जुड़ी कई कहानियां और कलाकारों के अनुभव भी उतने ही चर्चा में रहे हैं. अब शो छोड़ने के 6 साल बाद निधी भानुशाली (पुरानी सोनू) ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि कैसे उनके लिए इस चर्चित शो को छोड़ना बिलकुल आसान नहीं था.
निधी भानुशाली: ‘वो चैप्टर अब बहुत दूर…’
न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में निधी ने बताया कि शो को छोड़ना उनके लिए आसान फैसला नहीं था. उन्होंने कहा, “6 साल हो गए हैं मुझे शो को छोड़े हुए और ईमानदारी से कहूं तो वो चैप्टर अब बहुत दूर लगता है. उस वक्त भी वहां से निकलना आसान नहीं था। क्योंकि मैं बहुत सालों तक ‘तारक मेहता…’ का हिस्सा रही थी. हर तरफ से ढेर सारी भावनाएं शामिल थीं। मुझे भी चिंता थी कि चीजें उलझ जाएंगी, जैसा कि लंबे वक्त तक चलने वाली चीजों में होता है. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. और जो कुछ भी हुआ, वो याद रखने लाक है नहीं.”
नहीं था कोई पैसे से जुड़ा विवाद
निधी ने साफ किया कि उनके शो छोड़ने की वजह आर्थिक नहीं, बल्कि निजी और रचनात्मक थी. उन्होंने कहा, “मेरा शो छोड़ने का कारण बहुत ही निजी और रचनात्मक है। मैं ज्यादा जानकारियां याद भी नहीं रखती, क्यंकि तब से अब तक बहुत कुछ हुआ है.”
एक्ट्रेस ने शो छोड़ने पर कहा, “मैं अपने सफर की एक चीज नहीं बदलना चाहूंगी. हर दिन मुझे भगवान की ओर से तोहफा लगता है और मैं बहुत अच्छे लोगों के साथ हूं.”
यह भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में काम करने के 7 साल बाद निधि भानुशाली ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वो लोग दबाव…