निक्की तंबोली-प्रतीक सहजपाल के बीच बढ़ी नजदीकियां, चलते शो में दोनों ने एक दूसरे को किया किस!
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का शो द खतरा खतरा में निक्की तंबोली और प्रतीक सहजपाल के बीच नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई दी. दोनों ने एक गेम के दौरान एक दूसरे को गुब्बारे की मदद से किस किया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 1:25 PM
एंटरटेनमेंट की दुनिया की मशहूर और जल्द ही मां बनने वाली कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ‘द खतरा खतरा शो’ को होस्ट कर रहे हैं. इस शो में हर हफ्ते बड़े सितारे आते हैं और खूब मस्ती करते हैं. इसमें डांस के साथ-साथ कई जबरदस्त गेम भी खेले जाते हैं. इस बार यह वीक ‘कपल्स वीक’ होने जा रहा है, जिसमें निक्की तंबोली और प्रतीक सहजपाल कपल के रूप में आएंगे.
वहीं दोनों के साथ टीवी के मशहूर अभिनेता करण पटेल अपनी पत्नी अंकिता भी दिखाई देंगे. शो के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें निक्की और प्रतीक के बीच रोमांस की सारी हदें पार होते देखे जा सकता है. सबसे पहले देखा जा सकता है कि निक्की प्रतीक को फ्लाइंग किस दे रही है, जिसके बाद एक्ट्रेस प्रतीक को गुलाब का फुल पकड़ाती दिखाई देंगी. बाद में एक दूसरे के काफी क्लोज होकर अपने होठो से गुब्बारे पकड़कर टास्क कंप्लीट करेंगे. वहीं वीडियो के एक भाग में तो दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक डांस भी करेंगे. जिसे देखकर भारती शॉक्ड हो जाती है. वहीं पीछे से करण पटेल तंज कसते हुए कहते हैं यहीं ले लो सारे मजे तुम दोनों.
आपको बता दें कि प्रतीक सहजपाल शलमान खान के शो ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. जिसके बाद निक्की ने शो में आकर प्रतीक लिए अपने प्यार का इजहार किया था. हालांकि प्रतीक ने कोई जवाब नहीं दिया, वह बस शरमाने लगे थे. निक्की ने उन्हें लिप किस भी किया. तभी से दर्शक और फैंस दोनों को एक साथ परदे पर देखने के लिए उत्साहित थे.