नीलू कोहली का खुलासा- आखिरी बार पति से फोन पर हुई थी ये बात, मुझे नहीं पता था कि…

अपने पति के आकस्मिक निधन के बारे में बात करते हुए नीलू कोहली ने बताया कि ये पिछले कुछ दिन उनके लिए कितने कठिन रहे हैं. उन्होंने कहा, "दिल में दर्द क्या होता है. यह वास्तव में एक शारीरिक दर्द है."

By Budhmani Minj | April 10, 2023 7:46 PM
an image

अभिनेत्री नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का दो हफ्ते पहले ही आकस्मिक निधन हो गया था. अब एक्ट्रेस ने इस दुखद वाक्ये के बारे में खुलकर बात की है. अपने पति के आखिरी शब्द साझा करने से लेकर पपराज़ी को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करने तक, उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ था. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पति बाथरूम में फिसल का गिर गये थे जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वो बच नहीं पाये. नीलू कोहली पूरी तरह से टूट गई हैं.

बाद में बात करती हूं तुमसे…

अपने पति के आकस्मिक निधन के बारे में बात करते हुए नीलू कोहली ने बताया कि ये पिछले कुछ दिन उनके लिए कितने कठिन रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “दिल में दर्द क्या होता है. यह वास्तव में एक शारीरिक दर्द है.” उस दिन के बारे में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह और उनकी बेटी एक फैमिली फंक्शन में जा रही थीं. हरमिंदर सिंह उनके साथ नहीं थे. अपने पति के आखिरी शब्द के बारे में उन्होंने कहा, “लगभग 12.30 बजे उन्होंने फोन किया, मैं पूजा के लिए तैयार हो रही थी और मेरी बेटी देर से आई थी. मैं बहुत परेशान थी और मैंने उनसे कहा ‘बाद में बात करती हूं तुमसे’. ये मेरे उनसे आखिरी शब्द थे.”

हमारे परिवार को निजी तौर पर शोक मनाने की अनुमति होती

उन्होंने आगे कहा, “जब कोई बीमारी के बाद जाता है तो किसी तरह की तैयारी होती है. मुझे नहीं पता था कि क्या करना है. मेरा बेटा रातोंरात घर का बड़ा बन गया.” उन्होंने प्राइवेसी को लेकर कहा कि, “काश हमारे परिवार को निजी तौर पर शोक मनाने की अनुमति होती. काश हमें उन निजी पलों की अनुमति होती. मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आती हूं और मेरे परिवार को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मीडिया अंतिम संस्कार को कवर करने के लिए था. मैं मीडिया का सम्मान करती हूं. लेकिन बस एक छोटी सी बात… मुझे पता है कि वे अपना काम कर रहे थे.”

Also Read: KRK ने अजय देवगन की भोला को लेकर पहले ही कर दी थी ये भविष्यवाणी, यूजर्स ने पूछा- लिस्ट में ये नाम क्यों…
बाथरूम में गिर गये थे हरमिंदर कोहली

रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलू के पति हरमिंदर स्वस्थ थे और दोपहर में गुरुद्वारा भी गए. गुरुद्वारे से आकर बाथरूम गए, जहां वो फिसल गए. जब वो बहुत देर तक बाथरूम से बाहर नहीं आए तो हाउस हेल्प ने देखा कि वो बाथरूम में नीचे गिरे हुए है. आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उन्होंने इस दुनिया को छोड़ दिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version