नोरा फतेही के Kusu Kusu गाने ने पार किए 130 मिलियन व्यूज, दिलबर गर्ल ने हॉटनेस से लूटी महफिल

बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही का कुसु कुसु गाना इन-दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. गाने ने 130 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. यह गाना फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ का आइटम सॉन्ग है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2021 3:14 PM
feature

बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) का कुसु कुसु गाना इन-दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. गाने ने 130 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. यह गाना फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) का आइटम सॉन्ग है. जिसमें दिलबर गर्ल के किलर डांस मूव्स फैंस के दिल पर काबिज कर रहा है. गाने में नोरा बेली डांस करते देखी गई हैं. स गाने को जारा खान और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है. वहीं, कुसु कुसु तनिष्क बागची द्वारा रचित और लिखित एक ओरिजनल गाना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version