नोरा फतेही ने ‘गर्मी सॉन्ग’ पर डांस कर इंटरनेट पर लगाया आग, वायरल हो रहा वीडियो

Nora Fatehi dance video: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) लगातार अपने डांस वीडियोज से फैंस को इंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में नोरा ने ताकी- ताकी गाने पर वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस ने खूब पसन्द किया था. अब उनका एक और डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है. इस बार में एक्ट्रेस 'गर्मी सॉन्ग' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 9:58 AM
an image

Nora Fatehi dance video: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) लगातार अपने डांस वीडियोज से फैंस को इंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में नोरा ने ताकी- ताकी गाने पर वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस ने खूब पसन्द किया था. अब उनका एक और डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है. इस बार एक्ट्रेस ‘गर्मी सॉन्ग’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

नोरा फतेही के इस डांस वीडियो को उनके फैंस पेज द्वारा शेयर किया गया है. इसमें एक्ट्रेस ‘गर्मी सॉन्ग’ पर कमाल का डांस करती नदर आ रही है. अब तक इस वीडियो को हजारों की सख्ंया में लोग देख चुके है. इसके साथ ही फैंस इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. वीडियो में उनके साथ एक कोरियाग्राफर भी डांस करते नजर आ रहे हैं.

इससे पहले नोरा फतेही ने ‘ताकी-ताकी (Taki-Taki)’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते हुए वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में नोरा के साथ कोरियोग्राफर रजित देव भी थे. इस वीडियो में एक्ट्रेस नोरा ने रेड कलर का आउटफिट पहना हुआ था. एक्ट्रेस का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.

इससे पहले भी नोरा ने अपना एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए नोरा ने लिखा था, ‘नई गाली की चेतावनी, दो हजार बीस हो तुम… 2020 किसी को अपमानित करने का नया तरीका… इसे ट्राई कर देखो.’ वीडियो में नोरा कहती हैं, ‘बस बहुत हुआ, मैं अब से 2020 को एक गाली के रूप में इस्तेमाल करने वाली हूं. ऐ 2020 चल यहां से. एक नंबर की दो हजार बीस हो तुम, दफा हो जाओ. माय वे ऑर द हाईवे, माय वे. बस इतना ही.’

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर के अपॉजिट नजर आई थीं. बता दें कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने बॉलीवुड में ‘साकी-साकी’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘दिलबर’ और ‘कमरिया’ से भी खूब धूम मचाई है. फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने टीवी के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ से भी पहचान बनाई थी.

Posted By: Divya Keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version