फिल्म का ऐलान और दर्शकों की उत्सुकता
NTR 31 : जब से जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की आने वाली फिल्म ‘NTR 31’ का ऐलान हुआ है, तब से दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं. की अनाउंसमेंट हुई है तब से उनके फैन्स फिल्म के लिये एक्साइटेड है, प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर दोनों की साउथ इंडस्ट्री के बड़े नाम है, आरआरआर जैसी कमाल कि फिल्म में आपकी एक्टिंग से सब का दिल जीत कर जूनियर एनटीआर आलरेडी सबके दिलों पार राज कर रहे है, वही केजीएफ जैसी हिट्स से प्रशांत ने भी अपना बड़ा नाम बनाया है, तो सोचिए इन दोनों कि कोलैबोरेशन कितनी बड़ी हिट होगी.
‘NTR 31’ का अनाउंसमेंट और लंबे समय तक इंतजार
‘NTR 31’ का ऐलान मई 2022 में किया गया था. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, प्रशांत नील के निर्देशन में एक्टर के रूप में काम करने वाले हैं. लेकिन इसके बाद काफी समय तक इस फिल्म को लेकर कोई जानकारी नहीं आई. दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गये, लेकिन अब फिल्म को लेके एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
Also read:Happy Birthday JR NTR: कभी काले रंग और मोटापे की वजह से हुए ट्रोल, आज पर्सनैलिटी हैं ए-वन
रिलीज डेट का ऐलान
फिल्म के मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है, ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. मिथ्री मूवी मेकर्स ने अपने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म को “मैन आफ द मासेस” के नाम से प्रमोट किया जा रहा है. इसका कैप्शन है, “इस बार, धरती हिलेगी उनके राज में. एनटीआर नील 9 जनवरी 2026 को धरती पर कदम रखेंगे.
This time, the earth will tremble under his reign! 🔥#NTRNeel will step onto the soil on January 9th, 2026 ❤️🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) August 9, 2024
MAN OF MASSES @tarak9999 #PrashanthNeel @MythriOfficial @NTRArtsOfficial pic.twitter.com/MfS0aS8OlV
जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अगर हम दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें, तो जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म के बाद वह ऋतिक रोशन के साथ अयान मुखर्जी की ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे. वहीं, प्रशांत नील की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘सालार’ पिछले साल रिलीज हुई थी. इसके बाद वह ‘सालार पार्ट 2’ पर काम कर रहे हैं.
Also read:ऋतिक रोशन के ‘वॉर 2’ में हुई साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री, सामने आई ये डिटेल्स
Entertainment Trending videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में