Nushrratt Bharuccha Net Worth: कितने करोड़ की मालकिन हैं छोरी एक्ट्रेस नुसरत, हॉरर फिल्म से करेंगी धमाका

Nushrratt Bharuccha Net Worth: नुसरत भरुचा जल्द ही हॉरर फिल्म छोरी 2 में नजर आने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ सोहा अली खान, सौरभ गोयल, गश्मीर महाजनी, पल्लवी अजय, कुलदीप सरीन और हार्दिक शर्मा जैसे कलाकार है. मूवी का धांसू ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह अमेजन प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल से स्ट्रीम होगी. आइये इससे पहले एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.

By Ashish Lata | April 3, 2025 1:21 PM
an image

Nushrratt Bharuccha Net Worth: नुसरत भरुचा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है. जिसमें प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी, सपनो की रानी, छोरी और अकेली जैसी मूवीज शामिल है. अब एक्ट्रेस हॉरर फिल्म छोरी 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. आइये इससे पहले एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.

कितने करोड़ की मालिकन हैं नुसरत भरुचा

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो नुसरत भरुचा की नेटवर्थ करीब 58 करोड़ है. मंथली एक्ट्रेस 35 लाख के करीब कमाती है. जिसमें उनके फिल्म्स और विज्ञापन शामिल है. एक फिल्म के लिए नुसरत करीब 3 करोड़ चार्ज करती हैं.

नुसरत भरुचा ने कब की थी एक्टिंग की शुरुआत

नुसरत भरुचा ने साल 2002 में टेलीविजन सीरीज ‘किट्टी पार्टी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उनकी पहली हिंदी फिल्म साल 2006 में ‘जय संतोषी मां’ थी और 2007 में जुबीन गर्ग के म्यूजिक वीडियो “जिंदगी कहीं गुम है” में दिखाई दी. बाद में एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री की ओर रुख किया. उन्होंने “ताज महल” और “कल किसने देखा” जैसी फिल्मों में काम किया. जून 2020 में, नुसरत भरुचा ने अपने नाम की स्पेलिंग बदली थी.

छोरी 2 में नजर आएंगी नुसरत भरुचा

अब नुसरत भरुचा छोरी की सफलता के बाद हॉरर फिल्म के सीक्वल के साथ वापस आ गई हैं. निर्माताओं ने ट्रेलर जारी किया, जिसमें लैंगिक असमानता और एक मां की अपनी बेटी के प्रति समर्पण की कहानी की झलक दिखाई गई है. सोहा अली खान का नया अवतार आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

यह भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection: सनी देओल ने जाट के बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गदर 2 के बाद 400 या 500 करोड़…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version