Oscar 2025: साल 2025 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई, जिसने वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी हासिल की और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. इन्हीं में से कुछ मूवीज को अब ऑस्कर 2025 के बेस्ट पिक्चर कैटेगरी के नॉमिनेशन लिस्ट में आने का मौका मिला है.
कंगुवा
सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा जहां बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने तेज साउंडट्रैक और अभिनेताओं के स्क्रीन समय की कमी के बारे में कई शिकायतें थीं. हालांकि अब इस मूवी ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के दावेदारों की सूची में जगह बना ली है. मनोबाला विजयबालन ने एक्स पर इस खबर को शेयर किया. उन्होंने लिखा, ”कंगुवा ने ऑस्कर 2025 में एंट्री की.”
2025 Oscars: Best Picture Eligible Nominees List, We have 3.#Kanguva 💥#Aadujeevitham 🔥#GirlsWillBeGirls 💃
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) January 7, 2025
Nominations VOTING begins on Jan 8 & concludes on Jan 12.
Nominations for the 97th Academy Awards will be ANNOUNCED on Jan 17. pic.twitter.com/5woJ8YZsmz
आदुजीविथम
फिल्म निर्माता पृथ्वीराज सुकुमारन का अब तक का शानदार काम फिल्म ‘आदुजीविथम’ उर्फ द गोट लाइफ है. नजीब नाम के एक मजदूर के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. अब आदुजीविथम ने 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए ऑस्कर 2025 के दावेदारों की सूची में जगह बना ली है.
गर्ल्स विल बी गर्ल्स
शुचि तलाटी की ओर से लिखित और निर्देशित फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने भी ऑस्कर 2025 के बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में अपनी जगह बना ली है. मूवी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. दिसंबर 2024 में दुनिया भर में डिजिटल रिलीज होने से पहले गर्ल्स विल बी गर्ल्स का प्रीमियर सनडांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में हुआ था.
यह भी पढ़ें- Oscars 2025 की रेस से बाहर हुई लापता लेडीज, इस हिंदी फिल्म ने मारी धांसू एंट्री, अभी जान लें नाम
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में