Netflix Releases This Week: बिंज-वॉच अलर्ट, इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर आ रही हैं ये धमाकेदार रिलीज

Netflix Releases This Week: इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर होगा खूब एंटरटेनमेंट क्योंकि आपके मनोरंजन को बढ़ाने आ रही है कई फिल्में और सीरीज, जिनका इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे हैं.

By Sheetal Choubey | April 21, 2025 2:02 PM
an image

OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर हफ्ते नए कंटेंट्स की भरमार होती है, जो आपके मूड को लाइट करने में कोई कसर नहीं छोड़ती. यहां की हर रिलीज आपको एंटरटेनमेंट की जादुई दुनिया की सैर भी कराती है. इस बीच अगर इस हफ्ते आपकी बिंज-वॉच लिस्ट खाली हो गई और आप कंफ्यूज हैं कि क्या शामिल करें तो टेंशन नॉट. क्योंकि आज हम आपके लिए कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड ‘ज्वेल थीफ – द हाइस्ट बिगिन’ भी शामिल है.

पैंगोलिन (Pangolin)

पैंगोलिन एक ऐसी नन्हे जीव की कहानी है, जो शिकारियों की चंगुल में फंस जाता है और फिर उसे कुछ भले लोग उन बदमाशों से बचाते हैं और वापस उसे पुनर्वास भेजने के लिए संघर्ष करते हैं. इसे आप 21 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

बुलेट ट्रेन एक्सप्लोजन (Bullet Train Explosion)

बुलेट ट्रेन एक्सप्लोजन एक जापानी एक्शन थ्रिलर है, जिसकी कहानी टोक्यो की एक बुलेट ट्रेन में हुए खतरनाक धमाका की सच्चाई को उजागर करने पर केंद्रित है. यह 23 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगी.

यू (You)

इसकी कहानी एक खतरनाक कातिल गोल्डबर्ग की है, जिसने अपनी प्रेमिका को बेरहमी से मार दिया था. वह अब एक बार फिर अपने आखिरी सीजन के साथ लौट आया है. मालूम हो इसके पिछले चार सीजन सुपरहिट रहे हैं और अब फैंस इसके अगले सीजन के लिए काफी बेकरार हैं. ऐसे में आप इसे 24 अप्रैल को एंजॉय कर सकते हैं.

ज्वेल थीफ – द हाइस्ट बिगिन (Jewel Thief – The Heist Begins)

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ आपको डकैती एक रोमांचक सफर की ओर ले जाएगी. इस फिल्म का इंतजार काफी टाइम से कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए इसके ट्रेलर में दोनों एक्टर्स की जबरदस्त झलक देखने को मिली थी. ऐसे में अब आप इसे 25 अप्रैल को देख सकते हैं.

वीक हीरो (Weak Hero Class 2)

वीक हीरो की कहानी एक बच्चे पर केंद्रित है, जिसके दोस्त और क्लासमेट उसे खूब बुली करते हैं. लेकिन वह इस बात से अनजान हैं कि उसके पास कुछ अद्भुत शक्तियां हैं. ऐसे में आगे क्या-क्या होगा, इसे देखने के लिए आपको 25 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़े: Jaat Worldwide Collection: 100 करोड़ की रेस से कितनी दूर सनी देओल की ‘जाट’, 11वें दिन बटोरे इतने करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version