Reality Shows: वेब सीरीज-फिल्में देखकर हो गए हैं बोर… तो ओटीटी पर इन रियालिटी शोज को बिल्कुल न करें मिस

OTT Reality Shows: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई सभी लेटेस्ट वेब सीरीज अगर आपने देख डाली है, तो इस वीकेंड हम आपके लिए कुछ बेहनतरीन रियालिटी शोज लेकर आए हैं, जो आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज देगा.

By Ashish Lata | June 29, 2024 3:44 PM
an image

OTT Reality Shows: बेब सीरीज और फिल्में देखकर अगर आप बोर हो गए हैं, तो इस वीकेंड टीवी पर मौजूद कुछ धमाकेदार रियालिटी शोज को एंजॉय करें. लिस्ट में बिग बॉस ओटीटी 3, स्प्लिट्सविला 15 और लाफ्टर शेफ्स जैसे शोज हैं. इनको आप जियो सिनेमा और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

बिग बॉस ओटीटी 3
बिग बॉस ओटीटी 3 हमेशा से ही दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट देता आया है. इस सीजन में भी कई पॉपुलर यूट्यूबर्स के साथ टीवी जगत के नामचीन चेहरे आए हैं, जिनके बीच झगड़े शुरू हो गए है, उनकी तीखी बहस आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी. रियालिटी शोज के नए एपिसोड्स को जियो सिनेमा पर एंजॉय करें.

Read Also- Upcoming OTT Release: ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देंगी ये बाजा फाड़ फिल्में, पूरा देखे बिना उठ नहीं पाएंगे

लाफ्टर शेफ्स
लाफ्टर शेफ्स में टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स अजीबो-गरीब जोड़ियों के साथ आए हैं, जो अलग-अलग तरह की डिश बनाते हैं. उनकी किचन की मस्ती आपको लाफ्टर का डोज देगी. रियालिटी शो को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं और आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

धवन करेंगे
भारतीय क्रिकेट स्टार शिखर धवन की ओर से होस्ट किया जाने वाला ‘धवन करेंगे’ एक टॉक शो है, जिसमें आपको कई पॉपुलर स्टार्स आते हैं और क्रिकेट से जुड़े दिलचस्प किस्से शेयर करते हैं. इसे भी आप जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं.

Read Also- OTT Releases: हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2 से लेकर शर्माजी की बेटी तक, घर बैठे देखें सस्पेंस और एक्शन से भरी ये फिल्में-सीरीज

स्प्लिट्सविला 15
एमटीवी स्प्लिट्सविला, जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है. सनी लियोनी और तनुज विरवानी की ओर से होस्ट किए जाने वाले रियालिटी शो में कुछ कपल्स आते हैं, जो फनी टास्क करते हैं और अपने पार्टनर संग रोमांस भी कर एक आइडियल कपल बनते हैं.

खतरों के खिलाड़ी 14
रोहित शेट्टी की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 को आप जियो सिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं. शो की शूटिंग फिलहाल रोमानिया में चल रही है. इस बार कई धांसू कंटेस्टेंट हैं, जो खतरा लेकर टास्क कर रहे हैं.

Also Read- Bigg Boss OTT 3 के घर में ये क्या बोल गई कृतिका मलिक, कहा- जब दूसरे का पति यूज कर लेती हूं तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version