OTT Release This Week: 12-18 मई ओटीटी पर बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का तापमान, आ रही हैं ये धांसू फिल्में-सीरीज
OTT Release This Week: भूल चूक माफ, डियर होंग्रांग और है जुनून जैसे शोज इस हफ्ते 12 से 18 मई के बीच OTT पर तहलका मचाने आ रहे हैं. ऐसे में आप भी जानिए पुरे लिस्ट.
By Sheetal Choubey | May 12, 2025 9:04 AM
OTT Release This Week (12th May to 18th May): मई के दूसरे हफ्ते एंटरटेनमेंट का डोज दोगुना करने ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज की एंट्री होने जा रही है, जिसमें आपको क्राइम, कॉमेडी, सस्पेंस, थ्रिल और म्यूजिकल ड्रामा का भरपूर मेल देखने को मिलने वाला है. ऐसे में भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच कुछ देर रिलैक्स होने के लिए आप इस हफ्ते आने वाली रिलीजेज को बिंज कर सकते हैं.
मरनामास (सोनीलिव, 15 मई)
मलयालम फिल्म ‘मरनामास’ एक सीरियल किलर पर केंद्रित है, जो केरल के एक शहर में खौफ फैलाता है. फिल्म में बेसिल जोसेफ, सिजू सनी, अनिश्मा, टोविनो थॉमस, राजेश माधवन और पूजा मोहनराज अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जो अब 15 मई से सोनीलिव पर स्ट्रीम हो सकती है.
भूल चूक माफ (प्राइम वीडियो, 16 मई)
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मच अवेटेड हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की कहानी बनारस के एक छोटे शहर के लड़के की है, जो अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए सरकारी नौकरी करता है. इस बीच वह भगवान शिव से की गई अपनी प्रतिज्ञा को भूल जाता है और फिर बहुत बुरा फंस जाता है. फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और सीमा पाहवा मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत-पाक के तनाव की वजह से फिल्म के निर्माताओं ने इसे सीधे 16 मई से प्राइम वीडियो पर रिलीज करने का ऐलान किया है.
है जुनून! (जियो हॉटस्टार, 16 मई)
है जुनून! वेब सीरीज की कहानी दो ग्रुप [पर केंद्रित है, जिसका सामना एक बड़े कम्पटीशन में एक दूसरे से होता है. इस शो में जैकलीन फर्नांडीज, बोमन ईरानी, नील नितिन मुकेश शामिल हैं. वहीं, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, प्रियांक शर्मा, एलीशा मेयर और सुमेध मुदगलकर ने अहम रोल में हैं. मेकर्स इसे 16 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेंगे.
डियर होंग्रांग (नेटफ्लिक्स, 16 मई)
डियर होंग्रांग की कहानी एक लड़की पर केंद्रित है, जो अपने भाई की तलाश में संघर्ष करती है. इस शो में ली जेवुक, जो बोआ, किम जेवुक, पार्क ब्योंगुन और उहम जिवोन मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 16 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.