OTT Release this Week: चाय-पकोड़े और ये ओटीटी रिलीज, इस हफ्ते मूड सेट करने वाली जबरदस्त लिस्ट तैयार

OTT Release this Week: मानसून के मौसम में घर पर बैठें और देखें धमाकेदार फिल्में और सीरीज. जानें इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार, जी5 या अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्या नया आने वाला है.

By Sheetal Choubey | July 13, 2025 6:58 PM
an image

OTT Release this Week: मानसूनी मौसम में जहां चारों ओर हरियाली और ठंडी फुहारें राहत देती हैं, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए नई कहानियों की बारिश लेकर आए हैं. बारिश की रिमझिम में चाय और पकौड़ों के साथ अगर कोई चीज सबसे ज्यादा सुकून देती है, तो वो है एक अच्छी फिल्म या वेब सीरीज. इस हफ्ते भी नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार, जी5 या अमेजन प्राइम वीडियो पर रोमांच, हॉरर, ड्रामा और एक्शन से भरपूर कंटेंट की झड़ी लगी हुई है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते की एंटरटेनिंग लिस्ट.

साकामोटो डेज (सीजन 1 – पार्ट 2)

रिलीज डेट: 14 जुलाई

अगर आप एनीमे के फैन हैं तो ‘साकामोटो डेज’ का अगला पार्ट आपके लिए बिंग-वॉचिंग का बेहतरीन ऑप्शन है. पहला पार्ट हिट रहा था और अब पार्ट 2 भी इसी लेवल की उम्मीद लेकर आ रहा है.

कोयोटल

रिलीज डेट: 15 जुलाई

कोयोटल की दिलचस्प कहानी एक शख्स जो हीरो और विलेन के बीच फंसी हुई है.

स्पेशल ऑप्स 2

रिलीज डेट: 18 जुलाई

स्पेशल ऑप्स का पहला सीजन हिट रहा था और अब नीरज पांडे की शानदार सीरीज का दूसरा सीजन भी दर्शकों को बांधे रखने वाला है.

स्टार ट्रेक – स्ट्रेंज न्यू वर्ल्ड (सीजन 3)

रिलीज डेट: 18 जुलाई

साइंस-फिक्शन और एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए यह सीजन एक और धमाका साबित हो सकता है.

भैरवम

रिलीज डेट: 18 जुलाई

एक्शन और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म थ्रिलर लवर्स के लिए परफेक्ट वीकेंड वॉच होगी.

द भूतनी

रिलीज डेट: 18 जुलाई

मौनी रॉय और संजय दत्त की हॉरर फिल्म अब ओटीटी पर नई उम्मीद के साथ रिलीज हो रही है.

सत्तमम नीतियम

रिलीज डेट: 18 जुलाई

कानून और व्यवस्था की नई परतें खोलती इस फिल्म में सिस्टम की जमीनी हकीकत को दिखाया जाएगा.

कुबेर

रिलीज डेट: 18 जुलाई

धनुष और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है और अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. एक दमदार एक्शन ड्रामा जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे.

यह भी पढ़े: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी वीरानी के किरदार के लिए स्मृति ईरानी ने वसूली तगड़ी फीस, जानकर चौंक जायेंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version