OTT Releases This Week: जुलाई के पहले हफ्ते में मिलेगा अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट, रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज

OTT Releases This Week: जुलाई के महीना ओटीटी पर दर्शकों को एंटरटेनमेंट की रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाएगी. इसमें उन्हें थ्रिलर से लेकर कॉमेडी फिल्मों और वेब सीरीज का मजा नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिलेगा.

By Ashish Lata | June 29, 2025 12:45 PM
an image

OTT Releases This Week: जल्द ही जुलाई का महीना आने वाला है, जिसमें दर्शकों को ओटीटी पर अनलिमिटेड एंटरटनेटमेंट मिलने की पूरी गारंटी है, क्योंकि कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. लिस्ट में हेड्स ऑफ स्टेट से लेकर द ओल्ड गार्ड 2, द गुड वाइफ, द हंट – द राजीव गांधी असैसिनेशन केस शामिल है. इसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय किया जा सकता है.

Heads of State (प्राइम वीडियो, 2 जुलाई)

इसकी कहानी उस समय के इर्द-गिर्द घूमती है, जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति एक विदेशी सलाहकार के निशाने पर आ गए थे. अमेरिकी कॉमेडी में प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना, इदरीस एल्बा, जैक क्वैड और एम्बर रोज रेवा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

The Old Guard 2 (नेटफ्लिक्स, 2 जुलाई)

इसकी कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी अमरता खोने के बाद संघर्षपूर्ण जीवन जीती है. अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म में चार्लीज थेरॉन, उमा थुरमन, न्गो थान वान, किकी लेने, हेनरी गोल्डिंग और मैथियास शोनेअर्ट्स जैसे स्टार्स हैं.

The Good Wife (जियो हॉटस्टार, 4 जुलाई)

इसकी कहानी एक गृहिणी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने विवाहित जीवन में चुनौतियों का सामना करती है. वह अपने जीवन की रक्षा के लिए वकील की नौकरी करती है. तमिल सीरीज में प्रियामणि, आरी अर्जुनन और संपत राज महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

The Hunt – The Rajiv Gandhi Assassination Case (सोनीलिव, 4 जुलाई)

इसकी कहानी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर केंद्रित है, जिनकी एक चुनावी रैली में आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी. 90 दिनों की जांच में पता चला कि हत्या में लिट्टे का हाथ था. इसके बाद साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई और उन्हें सजा मिली.

Kaalidhar Laapata (जी5, 4 जुलाई)

इसकी कहानी एक बुज़ुर्ग व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने घर से भाग जाता है, क्योंकि उसे पता चलता है कि उसका परिवार उसे छोड़ना चाहता है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, मोहम्मद जीशान अय्यूब, साहिदुर रहमान, और्रा भटनागर बडोनी, अंगद राज, देव राज, मु रामास्वामी और गणेश एस. माने मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Uppu Kappurambu (प्राइम वीडियो, 4 जुलाई)

कहानी एक काल्पनिक गांव पर केंद्रित है, जो एक विचित्र दुविधा का सामना करता है, जब उसके कब्रिस्तान में दफनाने की जगह खत्म हो जाती है. तेलुगु फिल्म में कीर्ति सुरेश, सुहास, सुभलेखा सुधाकर, रामेश्वरी, विष्णु ओई, दुव्वासी मोहन और बाबू मोहन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Kannappa: राम गोपाल वर्मा ने कन्नप्पा का किया रिव्यू, बोले- मेरी सांसें थम सी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version