OTT Releases This Week: अगर आप भी गर्मी की वजह से कहीं भी घर से बाहर नहीं जा रहे हैं और पूरे दिन बोर होते रहते हैं. तो अब एक गुड न्यूज है, इस वीक ओटीटी पर कई धांसू वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है, जिसे आप आराम से घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.
पंचायत सीजन 3
पंचायत सीजन 3, 28 मई से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है. चंदन कुमार की ओर से लिखित वेब-सीरीज में नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, बिस्वपति सरकार, चंदन रॉय और फैसल मलिक हैं. इसके कुल 8 एपिसोड है, ऐसे में वीकेंड पर ये मस्ट वॉच है.
डेढ़ बिगहा जमीन
डेढ़ बिगहा जमीन, 31 मई से JioCinema प्रीमियम पर स्ट्रीम हो रही है. प्रतीक गांधी एक आम आदमी अनिल सिंह की भूमिका निभाते हैं, जो अपनी बहन के लिए दहेज की व्यवस्था करने में लगा हुआ है, इसके लिए वो अपने पिता की जमीन बेचने की कोशिश करता है.
Read Also- OTT पर अगर देख ली ये हॉरर फिल्में… तो रात में बिना हनुमान चलीसा पढ़ें नहीं आएगी नींद
स्वातंत्र्य वीर सावरकर
रणदीप हुडा-स्टारर फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर, विनायक दामोदर सावरकर के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें ‘वीर सावरकर’ के नाम से जाना जाता है. फिल्म एक क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी के जीवन और संघर्ष को दर्शाती है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.
इलीगल 3
‘इलीगल 3’, 29 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी. साहिर रजा द्वारा निर्देशित लीगल ड्रामा सीरीज में नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, पीयूष मिश्रा, सत्यदीप मिश्रा, नील भूपलम, इरा दुबे और जैन मैरी खान जैसे कलाकार हैं.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाई देंगे. यह एपिसोड 1 जून को स्ट्रीम होगा. अभिनेता अपने स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को प्रमोट करने के लिए शो में आए थे, जो 31 मई को रिलीज हुई थी.
रेजिंग वॉयस
रेजिंग वॉयस, 31 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. वेब सीरीज की कहानी एक 17 वर्षीय लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने हाई स्कूल में यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट करती है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में