OTT Releases This Week: वीकेंड होगा फन और एक्साइटिंग, जब OTT पर स्ट्रीम होगी ये फिल्में-सीरीज

OTT Releases This Week: इस वीकेंड को बनाए मजेदार और ओटीटी पर देख डालें ये नई फिल्में और वेब सीरीज, जिसमें एक्शन, क्राइम, रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त मेल है.

By Sheetal Choubey | February 21, 2025 2:25 PM
an image

OTT Releases This Week: वीकेंड बिना फिल्मों और वेब सीरीज के काफी अधूरा है क्योंकि जिंदगी में एंटरटेनमेंट काफी जरूरी है, वरना लाइफ बोरडम से भर जाता है. ऐसे में अपने इस वीकेंड में थोड़ा फन और एक्साइटमेंट शामिल करिए और ओटीटी पर आने वाली इन फिल्मों और वेब सीरीज को निपटा लीजिये. इनमें एक्शन, कॉमेडी, थ्रिल और रोमांस का भरपूर मेल देखने को मिलेगा. तो चलिए विस्तार में बताते हैं वीकेंड वॉचलिस्ट.

क्राइम बीट

क्राइम थ्रिलर के शौकीन 21 फरवरी को ZEE5 पर आने वाली वेब सीरीज ‘क्राइम बीट’ को जरूर देखें. इस सीरीज की कहानी एक ऐसे जर्नलिस्ट पर केंद्रित है, जो बदले की आग में एक खतरनाक गैंगस्टर का सामना करता है और धोखे, भ्रष्टाचार और राजनीति जैसे जाल में फंस जाता है. यह शो सिर्फ एक ही सवाल के इर्द-गिर्द घूमता है कि वह सबसे अच्छा अपराध पत्रकार बनने के लिए मुश्किल चुनौतियों का सामना कैसे करेगा? इस शो में साकिब सलीम, सबा आज़ाद, राहुल भट्ट, साई तम्हंकर और आदिनाथ कोठारे जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.

डाकू महाराज

डाकू महाराज तेलुगु की एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो सिनेमाघरों में दमदार रिस्पांस बटोरने के बाद अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही है. इस फिल्म को डायरेक्ट और लिखा बॉबी कोली ने है. इस फिल्म की कहानी एक सरकारी इंजीनियर से डाकू महाराज बन जाने वाले एक आदमी पर केंद्रित है. इस फिल्म में नंदामुरी बालकृष्णा, बॉबी देओल, प्रज्ञा जैस्वाल, श्रद्धा श्रीनाथ, उर्वशी रौतेला, ऋषि, चांदिनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेड़ेकर, शाइन टॉम चाको, विश्वंत दुद्दुम्पुडी, आदुकालम नरेन, रवि किशन जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है.

ऑफिस

क्राइम थ्रिलर और एक्शन के बाद कॉमेडी फिल्मों के शौकीन के लिए लिस्ट में तमिल कॉमेडी सीरीज ‘ऑफिस’ है. इस वेब सीरीज में गुरु लक्ष्मण सबरिश, स्मेहा, कीर्तिवेल, केमी, परंथामन, थमिजवानी, सारिथिरन, शिव अरविंद, प्रैंकस्टर रघु, और TSR हैं, जो आपको शुरुआत से लेकर अंत तक हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगी. इसकी कहानी एक गांव की महिला पर केंद्रित है, जो वोटर आईडी कार्ड के लिए तहसीलदार के कार्यालय में जाती है. इसे आप 21 फरवरी से जिओ हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

सीआईडी

सीआईडी भारत का चर्चित और पसंदीदा शो है, जो एक बार फिर क्राइम की दुनिया का उजागर करने के लिए लौट आया है. इस शो के दूसरे सीजन के पहले 18 एपिसोड को आप 21 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. वहीं, इसके नए एपिसोड 22 फरवरी से हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे स्ट्रीम होंगे.

ऊप्स अब क्या

‘ऊप्स अब क्या’ गिना रोड्रिगेज और जस्टिन बाल्डोनी के पसंदीदा शो ‘जेन द वर्जिन’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें एक महिला अपने गाइनेकोलॉजिस्ट की गलती की वजह से अपने ही बॉस के बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हो जाती है, जिससे वह अपने बॉस और बॉयफ्रेंड के साथ एक लव ट्रायंगल में उलझ जाती है. इस शो में श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी और सोनाली कुलकर्णी जैसे कलाकार नजर आएंगे. इसका प्रीमियर जिओ हॉटस्टार पर 20 फरवरी को हो चूका है.

जीरो डे

जीरो डे एक राजनीतिक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें रॉबर्ट डी नीरो, लिजी कैपलन, जेसी प्लेमन्स और एंजेला बैसेट मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे 20 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

यह भी देखें: Horror Movies on OTT: इन हॉरर फिल्मों को देख पड़ जाएगी हनुमान चालीसा की जरूरत, क्योंकि ‘डर सबको लगता है’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version