OTT Release This Week: 23 से 29 जून तक रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में- वेब सीरीज, सचिव जी लेकर आए ‘पंचायत सीजन 4’, जानें पूरी लिस्ट

OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर फैमिली ड्रामा, सर्वाइवल थ्रिलर, मिस्ट्री और एक्शन ड्रामा जैसे सभी फ्लेवर मौजूद हैं यानि इस हफ्ते कंटेंट की कोई कमी नहीं होगी. तो तैयार हो जाइए क्योंकि आपको पूरी लिस्ट बताते हैं. सबसे ज्यादा चर्चा पंचायत सीजन 4 की हो रही है. आइए आपको बताते हैं किस ओटीटी पर ये स्ट्रीम होगा.

By Divya Keshri | June 24, 2025 8:57 AM
an image

OTT Releases This Week (June 23 To 29): इस हफ्ते ओटीटी पर कुछ बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है, जिसकी चर्चा साल 2025 में खूब रही. इस हफ्ते दर्शकों को औटीटी पर फैमिली ड्रामा, सर्वाइवल थ्रिलर, मिस्ट्री और एक्शन ड्रामा सबकुछ देखने मिलेगा. अगर आप बिंज-वॉचिंग के मूड में हैं, तो अपनी लिस्ट तैयार कर लीजिए. प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार, नेटफ्लिक्स पर इस वीक क्या आ रहा, यहां जानिए.

Panchayat Season 4 (Prime Video- June 24)

पंचायत सीजन 4 प्राइम वीडियो पर आज से स्ट्रीम हो रहा है. नये सीजन की कहानी मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनाव को लेकर प्रतिस्पर्धा दिखाई जाएगी. इस सीजन बहुत सारा ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेगा. एक तरफ मंजू देवी चुनाव की तैयारी में लगी हुई है, जबकि रिंकी और अभिषेक की प्यार की गाड़ी भी आगे बढ़ेगी. सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव,संविका, दुर्गेश कुमार, फैसल मलिक, चंदन रॉय ने काम किया हैं.

Squid Game Season 3 (Netflix- June 27)

ये सीरीज दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है और इसकी तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 27 जून से आएगा. इसकी कहानी 456 खिलाड़ी पर फोकस्ड है, जो जानलेवा खेल खेलते हैं. इसमें ली ब्यूंगहुन, वाई हाजुन, यिम सिवान, ली जुंगजे,कांग हनुल, पार्क सुंग-हून ने अहम किरदार निभाया हैं.

Mistry (JioHotstar- June 27)

इस शो में राम कपूर, मोना सिंह, अभिजीत चित्रे, शिखा तलसानिया, अभिजीत चित्रे नजर आएंगे. आप इसे जियोहॉटस्टार पर 27 जून से देख सकते हैं. शो में राम कपूर एक जासूस, एक पूर्व पुलिस अधिकारी है, जो कठिन मामलों को बहुत आसान तरीके से सॉल्व करता है.

Ironheart (JioHotstar- June 25)

ये सीरीज आप जियोहॉटस्टार पर 25 जून से स्ट्रीम होगा. ये तीन एपिसोड से शुरुआत करेगा और इसमें एंथनी रामोस, शिया कूली,डोमिनिक थॉर्न, मैनी मोंटाना ने काम किया हैं.

Azadi (Manorama MAX- June 27)

मलयालम फिल्म आजादी 23 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब आप इसे मनोरमा मैक्स पर 27 जून से देख सकते हैं. इसकी कहानी एक फैमिली के आस-पास घूमती है, जो एक महिला एक ऐसे हालात में फंस जाती है, जो बेहद खतरनाक होता है. उसे उसका पति और पिता बचाने आते हैं. इसमें विजयकुमार, श्रीनाथ भासी,रवीना रवि ने काम किया हैं.

यह भी पढ़ें– Ramayana में रणबीर कपूर संग काम करने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वह जब भी किसी प्रोजेक्ट को…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version