OTT Releases This Week: जलती गर्मी में बाहर जाने का नहीं है कोई प्लान? तो इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज देखें
OTT Releases This Week: इस हफ्ते कई दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रही हैं, जो आपको भरपूर मनोरंजन देंगी. इस वीक ‘डिटेक्टिव शेरदिल’, ‘केरला क्राइम फाइल्स सीजन 2’ जैसे सीरीज रिलीज हो रहे हैं. आइए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.
By Divya Keshri | June 15, 2025 10:04 AM
OTT Releases This Week (June 16 To 22): इन दिनों गर्मी से भले ही आप परेशान हो रहे हो, लेकिन इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रहे कंटेंट आपका दिन बना देंगे. इस वीक कई मजेदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर आ रही है, जो आपको फुल ऑन एंटरटेनमेंट देगी. इस हफ्ते जी 5, जियो हॉटस्टार, Sun NXT पर क्या-क्या रिलीज हो रहा, आपको बताते हैं.
Kerala Crime Files S2 (JioHotstar, June 20)
केरला क्राइम फाइल्स सीजन 2 में अर्जुन राधाकृष्णन, अजू वर्गीस, जियो बेबी, शिबला फारा ने काम किया हैं. इसे आप जियो हॉटस्टार पर 20 जून से देख पाएंगे. इसकी काहनी एक अंबिली राजू नाम के पुलिस ऑफिसर के लापता होने के आस-पास घूमती है. पुलिस की जांच शुरू होती है और इस दौरान कई नये राज खुलते हैं.
Detective Sherdil (Zee5, June 20)
इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, बनिता संधू, बोमन ईरानी, सुमीत व्यास जैसे कलाकार नजर आएंगे. मूवी को आप 20 जून से जी5 पर देख सकते हैं. फिल्म की कहानी एक जासूस के आस-पास घूमती है, जो बुडापेस्ट में एक केस सॉल्व करता है. उसे एक हाई-प्रोफाइल हत्या का मामला सॉल्व करना है.
Prince And Family (Zee5, June 20)
प्रिंस एंड फैमिली जी5 पर 20 जून से स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसकी स्टोरी एक फैमिली के बड़े बेटे के ईद-गिर्द बुनी गई है, जो प्यार की खोज में है. उसकी शादी एक लड़की से होती है, जो उससे बिल्कुल अलग है. मूवी में दिलीप, मंजू पिल्लई, ध्यान श्रीनिवासन हैं और ये फिल्म सिनेमाघरों में 9 मई को आई थी.
Jinn The Pet (SunNXT, June 20)
इसे आप सन नेक्स्ट पर 20 जून से देख सकते हैं. ये एक तमिल फिल्म है, जो ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो जिन्न से आकर्षित होता है. वह उसे पकड़ने की बहुत कोशिश करता है. ये फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें भव्य त्रिखा, मुगेन राव, विनोदिनी वैद्यनाथन जैसे स्टार्स ने काम किया हैं.