OTT Releases This Weekend: आजकल बाहर इतनी गर्मी है कि लोग कहीं बाहर न जाकर घर में ही वेब सीरीज और फिल्में देखना पसंद करते हैं. इस हफ्ते कई नई सीरीज आई है, जो आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज देगी. इसमें शैतान से लेकर हीरामंडी तक शामिल है.
शैतान
‘शैतान’ 4 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. यह फिल्म गुजराती मूवी वश का हिंदी रीमेक है. आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. इसने 65 करोड़ का कलेक्शन किया है.
हीरामंडी: द डायमंड बाजार
संजय लीला भंसाली ने हीरामंडी: द डायमंड बाजार से ओटीटी स्पेस में एंट्री की है. उनकी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. आप वीकेंड में 8 एपिसोड वाली इस सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं. सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल और ताहा शाह बदुशा हैं.
मंजुम्मेल बॉयज
हिट मलयालम ड्रामा ‘मंजुम्मेल बॉयज’, जो इस साल फरवरी में सिनेमाघरों में आई थी, 5 मई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी. ऐसे में आप इसे संडे को अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं. इस फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस और गणपति सहित अन्य कलाकार हैं.
द वील
वेब सीरीज 30 अप्रैल को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. शो के नए एपिसोड हर मंगलवार दोपहर 12.30 बजे रिलीज होंगे. यह सीरीज दो महिलाओं के बारे में है, जो सच और झूठ का घातक खेल खेलती हैं.
द आडियल फॉर यू
ऐनी हैथवे और निकोलस गैलिट्जिन स्टारर द आइडिया ऑफ यू 2 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. रोमांटिक फिल्म एक 40 वर्षीय तलाकशुदा और सिल्वर लेक आर्ट गैलरी के मालिक की कहानी बताती है.
Also Read- Panchayat 3 की रिलीज से पहले OTT पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा
द ब्रोकन न्यूज 2
द ब्रोकन न्यूज 2 को 3 मई को ZEE5 पर रिलीज किया गया था. विनय वाइकुल द्वारा निर्देशित और संबित मिश्रा द्वारा लिखित, ब्रोकन न्यूज समाचार रिपोर्टिंग की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है. आप जरूर इसे देख सकते हैं.
क्रैक
एक्शन फीचर क्रैक – जीतेगा तो जिएगा में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. ये फिल्म 26 अप्रैल से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में