नयी दिल्ली : भारत औऱ पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और दुनियाभर में फैले कोरोना के बावजूद भी पाक कलाकारों के साथ भारतीय गायक डिजिटल कंसल्ट में भाग ले रहे थे. इन भारतीय कलाकारों को नोटिस जारी किया गया है.
Also Read: Shruti Haasan का ट्रोलर्स को जवाब- आप जाओ और इसे इंस्टाग्राम पर डाल दो…
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने नोटिस जारी किया है. रविवार को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वाले भारतीय गायकों (Indian Singers) को चेतावनी भी दी गई है. नोटिस में पहले ही लगे बैन की भी याद दिलाई गई है.
कई देशों में अभी भी लॉकडाउन जारी है. भारत में भी गायकों ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके कॉन्सर्ट रखा है. इन कॉन्सर्ट में सिंगर्स घर बैठे लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं जिसके लिए स्काइप और जूम जैसे प्लेटफॉर्म की मदद ली जा रही है. दावा किया जा रहा है कि इसमें कई भारतीय सिंगर, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ परफॉर्म करते दिखाई दिए हैं. इसके बाद ही FWICE उन गायकों के खिलाफ नोटिस जारी किया है, जिन्होंने जूम/स्काइप में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ हिस्सा लिया. इस नोटिस को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है.
इस नोटिस को जारी करने के साथ ही FWICE ने कहा , पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर पहले से ही बैन है. एक तरफ देश कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा है, वहीं पाकिस्तान अभी भी बॉर्डर पर हमारे जवानों को मारने में बिजी है. FWICE ने इस नोटिस में भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों को इसका उल्लंघन न करने की चेतावनी दी है.
नोटिस में लिखा है कि ‘जो भी किसी भी तरह से और मनोरंजन के किसी भी मीडिया या मोड पर पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के साथ काम करता हुआ पाया जाएगा तो वो FWICE द्वारा शुरू की गई सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई के अधीन होगा.
इस नोटिस का विषय FWICE ने ‘Violation of Non-Cooperation Circular’ दिया है . हालांकि इस नोटिस में किसी गायक का नाम नहीं है लेकिन साफ संकेत है कि अगर भारत के किसी भी कलाकार ने पाकिस्तानी गायकों के साथ कोई कॉन्सर्ट किया तो कार्रवाई होगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में