पलक तिवारी का लेटेस्ट सॉन्ग Mangta Hai Kya रिलीज, आदित्य सील संग रोमांस करती दिखीं स्टारकिड, VIDEO

अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का लेटेस्ट सॉन्ग "मांगता है क्या" (Mangta Hai Kya) रिलीज हो गया है. इस गाने में वो आदित्य सील संग रोमांस करती दिख रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2022 7:11 PM
an image

अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) का लेटेस्ट सॉन्ग “मांगता है क्या” (Mangta Hai Kya) रिलीज हो गया है. इस गाने में वो आदित्य सील संग रोमांस करती दिख रही हैं. फिल्म रंगीला से उर्मिला मातोंडकर और आमिर खान के पॉपुलर सॉन्ग मांगता है क्या को इसी नाम के नए संगीत वीडियो में पलक और आदित्य ने रीक्रियेट किया है. 18 अप्रैल को मेकर्स ने गाने के टीजर लॉन्च किया था. इस सॉन्ग में पलक और आदित्य को एआर रहमान गाने के रीमिक्स वर्जन पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version