पंचायत में नौकरी की तलाश कर रही रिंकी असल में भागती है नौकरी से दूर, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
Panchayat Rinki: पंचायत फेम सांविका ऑफ स्क्रीन बहुत सीधी साधी गांव की लड़की दिखती हैं, लेकिन क्या सच में वह ऐसी ही हैं इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.
By Sheetal Choubey | June 1, 2024 8:00 PM
Panchayat Rinki: पंचायत 3 में प्रधान जी की बेटी रिंकी को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया. जिसके बाद लोग इनके बारे में जानने के लिए और भी बेताब हैं कि आखिर कौन हैं रिंकी? दरअसल, पंचायत फेम रिंकी का असल नाम सांविका है. हालांकि, इससे पहले इन्हें ऑन स्क्रीन देखा नही गया. इस वेब सीरीज में रिंकी और सचिव जी की केमिस्ट्री लोगों को बहुत अच्छी लगी.
सांविका ने पंचायत में एक सीधी साधी गांव की लड़की का किरदार निभाया है. लेकिन असल में रिंकी कैसी दिखती हैं और क्या करती हैं, इसके बारे आज हम आपको बताते हैं.
नौकरी नहीं करना चाहती थी सांविका
सांविका उर्फ रिंकी मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं, खास बात तो यह है कि पंचायत 3 में जिस फुलेरा गांव की दृश्य दिखाया गया है, असल में वह भी मध्य प्रदेश का ही दृश्य है. सांविका ने अपना ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग से किया. लेकिन वह कभी भी नौकरी नहीं करना चाहती थी. उनका मानना है कि वह 9-5 की नौकरी के लिए नहीं बनी हैं.
एक्टिंग के लिए माता पिता से बोला झूठ
सांविका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने माता पिता से झूठ बोला था की वह नौकरी करने बेंगलुरु जा रही हैं, लेकिन वह अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने के लिए मुंबई आ गई थी.
आज के समय में सांविका को उनके किरदार रिंकी के नाम से जानते हैं. उनके और अभिषेक त्रिपाठी यानी सचिव जी की जोड़ी तो पंचायत की जान थी. जिसने दर्शकों को दिल जीत लिया. पंचायत से पॉपुलैरिटी मिलने के बाद रियल लाइफ से लेकर सोशल मीडिया पर भी इनके काफी फॉलोवर्स हैं. बात अगर इंस्टाग्राम को करें तो इनकी आईडी ‘iamsanvikaa’ पर 245K फॉलोवर्स हैं.
सांविका इन सीरीज में कर चुकी हैं रोल
रिंकी उर्फ सांविमा रवि दुबे स्टारर लखन लीला भार्गव और हजामत वेब सीरीज में रोल कर चुकी हैं. वहीं, इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो इसे लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आ रही है.