Paras Chhabra Prediction: पारस छाबड़ा ने 10 महीने पहले की थी शेफाली जरीवाला की मौत की भविष्यवाणी? वायरल वीडियो में दिखा सच

Paras Chhabra Prediction: टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक निधन के बाद उनका और पारस छाबड़ा का 10 महीने पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पारस ने शेफाली की कुंडली में खतरे की बात कही थी. जानिए क्या था उस वीडियो में, क्या सच में हुई थी भविष्यवाणी?

By Shreya Sharma | June 29, 2025 4:24 PM
an image

Paras Chhabra Prediction: ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात 27 जून को अचानक निधन हो गया. सिर्फ 42 साल की उम्र में उनका यूं चले जाना सभी को हैरान कर गया. शनिवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीवी एक्टर पारस छाबड़ा उनके बारे में ऐसी बातें बताते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर लोग अब हैरान हैं. लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या पारस ने शेफाली की मौत की बात पहले ही इशारों में कह दी थी?

10 महीने पुराना वीडियो वायरल

शेफाली और पारस की दोस्ती की शुरुआत ‘बिग बॉस 13’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने शो में काफी सुर्खियां बटोरी थी और शो के बाद भी दोस्त बने रहे. करीब 10 महीने पहले शेफाली पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गई थी. उस बातचीत में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, करियर और सेहत के बारे में खुलकर बातें की थी. इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं. बातचीत के दौरान पारस ने उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने कभी अपनी कुंडली बनवाई है. इस पर शेफाली ने हंसते हुए कहा था कि उन्होंने कभी कुंडली नहीं बनवाई. मजाक में उन्होंने पारस से कहा, “तो फिर तुम ही बता दो मेरी कुंडली में क्या लिखा है?”

कुंडली में बताया था खतरा 

इस वीडियो में पारस ने कहा था कि उन्होंने शेफाली की कुंडली देखी है, जिसमें उनके 8वें घर में चंद्रमा, केतु और बुध हैं. पारस ने कहा था, “आठवां घर अचानक होने वाली घटनाओं, रहस्यों और नुकसान से जुड़ा होता है. चंद्र और केतु का साथ सबसे खराब माना जाता है. अगर बुध भी इसमें आ जाए तो दिमाग और नसों से जुड़ी परेशानी हो सकती है.” अब जब शेफाली का अचानक निधन हो गया तो यह वीडियो फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर दंग हैं कि पारस ने जिस बात का जिक्र किया था, वही सच हो गया.

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala: कई सालों से दवाइयां लेती थी एक्ट्रेस, डॉक्टरों से लेकर फार्मासिस्ट से भी पूछताछ कर रही पुलिस

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala को याद कर फुटकर रोने लगी बिग बॉस 13 की आरती सिंह, लिखा- ‘एक हफ्ते पहले ही जिम में…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version