Khan Sir: खान सर का कौन सा किस्सा सुनकर इमोशनल हो गए कपिल शर्मा, बोले- आप ग्रेट हो…
Khan Sir: मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में जल्द ही पटना के मशहूर खान सर आने वाले हैं. यहां खान सर बच्चों की शिक्षा पर बात करेंगे. जिसे सुनकर कपिल और अर्चना इमोशनल हो जाएंगे.
By Ashish Lata | January 10, 2023 3:06 PM
Khan Sir in TKSS: पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के हर एक एपिसोड को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. यह शो टीआरपी लिस्ट में अक्सर टॉप पर रहता है. इसमें हर हफ्ते नये-नये सेलेब्स आते हैं और हंसी के ठहाके लगते हैं. आने वाले एपिसोड में पटना के खान सर (Khan Sir) यानी फैजल खान बतौर गेस्ट बनकर आएंगे. इसके अलावा उनके साथ मोटिवेशनल स्पीकर्स गौर गोपाल दास, विवेक बिंद्रा, और सिंगर्स अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी, शब्बीर कुमार और सुनीता राव नजर आएंगे. यहां खान सर कई राज खोलते दिखाई देंगे.
खान सर ने सुनाई कहानियां
सोनी की ओर से द कपिल शर्मा शो का लेटेस्ट प्रोमो जारी किया गया है. इसमें खान सर बताते हैं कि कैसे उन्होंने यूपीएससी को छात्रों के लिए पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने कक्षाओं की फीस घटाकर 7,500 रुपये कर दी. उन्होंने अपने संस्थान में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों की कहानियों को भी साझा किया, उन्होंने कहा, “एक लड़की मेरे पास आई और कहा कि सर कृपया मेरी क्लास को सुबह कर दीजिए. मैंने पूछा कि क्यों, जिस पर उसने जवाब दिया कि मैं शाम को बर्तन धोने जाती हूं.” ये सब सुनकर मेरा दिल टूट गया.
खान सर की बात सुनकर इमोशनल हुए कपिल
इसके बाद खान सर ने एक और किस्सा साझा करते हुए कहा, एक लड़का था, जो बालू बेचता था और वह उससे मेरी फीस चुकाता था. मैं उससे वह पैसा नहीं ले सकता था. मैंने उस दिन फैसला किया कि कोई भी जो पढ़ना चाहता है या फिर जहां तक पढ़ना चाहता है, मैं सब करुंगा. खान सर की कहानी सुनकर कपिल भावुक हो जाते हैं और सभी फैजल खान की नेक पहल के लिए तालियां बजाते हैं.
एक प्रोमो में खान सर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम सुनकर शर्मा गए. जहां कपिल ने खान सर से पूछा कि वह रवीना को फॉलो करते हैं क्या. ये सुनकर कपिल शर्मा गए और ब्लश करने लगे. उनकी मुस्कुराहट देखकर कपिल शर्मा मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि रवीना का नाम सुनते ही वह कितना मुस्कुराने लगे.