Pawandeep Rajan के पिता ने बेटे के हेल्थ अपडेट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पैर और दाएं हाथ पूरी तरह से…
Pawandeep Rajan: इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता और पॉपुलर सिंगर पवनदीप राजन का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है. वह आईसीयू में एडमिट है. डॉक्टर्स उन्हें ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब सिंगर के पिता ने बेटे के नाजुक स्थिति को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि बेटा अभी खतरे से बाहर है, लेकिन उसके दोनों पैर और दाएं हाथ में काफी चोट आई है.
By Ashish Lata | May 6, 2025 3:19 PM
Pawandeep Rajan: इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन 5 मई को सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर नेशनल हाईवे 9 पर एक हादसे का शिकार हो गए. इस घटना में सिंगर को कई गंभीर चोटें भी आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कार एमजी हेक्टर ने एक खड़ी आयशर कैंटर को पीछे से टक्कर मार दी. गायक का इलाज चल रहा है और फिलहाल वह आईसीयू में एडमिट है.
पवनदीप राजन के पिता ने बेटे का दिया हेल्थ अपडेट
पवनदीप के एक्सीडेंट पर फाइनली उनके पिता का रिएक्शन सामने आया. वह काफी दुखी थे और आंखे नम थी. उन्होंने न्यूज 18 संग बात करते हुए कहा, फिलहाल पवन खतरे से बाहर है, लेकिन उसके दोनों पैर और दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है. पवन के साथ कार में मौजूद ड्राइवर और दोस्त भी गंभीर रूप में घायल हैं.
सुरेश राजन ने बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट
सुरेश राजन ने आगे बताया, ”पवनदीप की कार ड्राइवर चला रहा था, रात होने की वजह से उसे अचानक झपकी आई और गाड़ी तुरंत अनियंत्रित हो गई और सामने खड़े कैंटर से जा टकराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बोनट बुरी तरह डैमेज हो गया और सभी घायल हो गए.” उन्होंने यह भी कहा कि पवन अपनी मां को छोड़ने चंपावत गया था, वहीं से लौट रहा था, क्योंकि उसका अहमदाबाद में एक शो होना था.
पवनदीप की टीम ने कही ये बात
पवनदीप की टीम ने भी एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया. जिसमें बताया, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह मुरादाबाद, यूपी के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए, जब वे एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे. शुरुआत में, उनका ऑपरेशन पास के एक उपलब्ध अस्पताल में किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक बेहतर अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. उन्हें कई बड़े फ्रैक्चर और कुछ छोटी चोटें आई हैं. हालांकि अब वह ठीक हैं.”