Armaan Malik को तलाक देंगी पायल मलिक, बोली- अब और बर्दास्त नही… VIDEO
Armaan Malik: अरमान मलिक इन-दिनों बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में जबरदस्त गेम खेल रहे हैं. यूट्यूबर ने शो में अपनी दोनों पत्नियों के साथ एंट्री ली थी. हालांकि पायल गेम से आउट हो गई और कृतिका अभी भी खेल रही हैं. अब पायल ने अपने यूट्यूब ब्लॉग में खुलासा किया है कि वह अरमान से अलग रहेंगी.
By Ashish Lata | July 20, 2024 6:59 PM
Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ शो में एंट्री मारी थी. पहले एपिसोड से ही ये कपल काफी लाइमलाइट में थे, हालांकि फर्स्ट वीक में पायल एलिमिनेट हो गई और घर से बाहर आते ही उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इसकी वजह अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को जाता है. कई बार यूट्यूबर ने वीडियो के जरिए लोगों को क्लियर किया कि वह गलत नहीं है और परिस्थिति की वजह से उन्हें कृतिका को अपनाना पड़ा. उन्हें कई वीडियोज में रोते हुए भी देखा गया. अब पायल ने कहा कि वह हर चीज से तंग आ गई है और अरमान को तलाक देने का सोच रही हैं.
अरमान मलिक से तलाक लेंगी पायल मलिक?
अपने यूट्यूब व्लॉग में पायल मलिक अपने चारो बच्चों चिरायु, अयान, तुबा और जैद की देखभाल करती हुई दिखाई दे रही हैं. व्लॉगर को बच्चों को लेकर काफी चिंता सता रही है. वह अरमान और कृतिका की हरकतों से परेशान हो गई है. पायल ट्रोल्स के लगातार मैसेज से भी नाराज हैं. व्लॉग में वह अरमान मलिक और कृतिका मलिक की वापसी का इंतजार करती नजर आ रही हैं, ताकि वह अपनी शादी के बारे में फैसला ले सकें.
पायल ये कहती सुनाई दे रही हैं, एक बार फिनाले के बाद कृतिका और अरमान आ जाएंगे, तो मैं बच्चों को लेकर अलग रहने लगूंगी और इनको छोड़ दूंगी. मैं अपने बच्चों को ये सब नहीं देखने दूंगी. यही नहीं उनकी बहन भी आती है और कहती है कि “एक काम कर.” मेरे घल चल. जब वो आ जाएंगे तब आपका जो भी फैसला होगा वो हम देख लेंगे.” इसपर पायल कहती हैं कि मैं चारों बच्चों को ले जा सकती हूं. उनको मैं आराम से पाल सकती हूं, लेकिन जैद के बिना गोलू नहीं रह सकती. हमें चीज के बारे में भी सोचना पड़ेगा कि हमें क्या करना है.
पायल की बहन आई लेने
पायल आगे कहती हैं, “हम तीन अलग होंगे, या हम दो अलग होंगे. मुझे नहीं पता. वो सब फैसला करेंगे. क्योंकि बच्चों को हम ये सब नहीं सुना सकते. मां बाप ये सब सुन सकते हैं. हम ऐसी जगह शिफ्ट हो जाएंगे, जहां लोग हमें जानते ही हो. लोगों ने इतनी बातें बनाई हैं कि मैं बता भी नहीं सकती. जो लोग हमें समझते थे वो भी आज बुरा बोल रहे हैं.” ऐसा लग रहा है कि पायल मलिक अरमान मलिक से पूरी तरह निराश हो गई हैं. उन्होंने व्लॉग के कैप्शन में लिखा है, मैं अरमान को तलाक दे रही हूं.