आखिरकार कंगना रनौत OTT प्लेटफार्म पर लॉक अप 27 जनवरी से ऑन एयर होग गया. कंगना रनौत की जेल खुल चुकी है. रियलिटी शो की इस जेल में कंट्रोवर्शियल सेलेब्स का स्वैग से स्वागत किया. क्वीन अभिनेत्री ने अपने बेबाक अंदाज से “लॉक अप” शो की शुरूआत कर दी है. और इस एपिसोड के शुरू होते ही अभिनेत्री पायल रोहतगी के बेबाकीपन ने कंगना रनौत की बोलती बंद कर दी.
कंगना रनौत और पायल रोहतगी के बीच हुई तीखी बहस
27 फरवरी के पहले ही एपीसोड में कंगना रनौत और शो की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी के बीच तीखी नोकझोंक देखी गई. जब एक पत्रकार ने पायल को पूछा की alt बालाजी को सेमी पोर्न प्लेटफार्म हैं और आज आप उन्हीं के शो का हिस्सा हैं? ऐसी में पायल ने एक करारा जवाब दिया और कहा कि” जीवन विरोधाभासों से भरा हुआ है। कुछ साल पहले एकता के प्रति कंगना का अलग दृष्टिकोण था लेकिन आज “लॉक अप” शो की निर्माता एकता कपूर हैं और वे खुद होस्ट हैं. ऐसे में कंगना से पायल से उनका उदाहरण ना देते हुए सीधे–सीधे सवालों का जवाब देने के लिए कहा. तब पायल ने कहा कि ऐसा वो कंगना की मौजूदगी में कह रही हैं अगर कंगना की जगह कोई और होता तब भी वो किसी और का उदाहरण देती.
पायल रोहतगी ने लगाया आरोप
कंगना ने पायल को कहा कि” आप दूसरों के बारे में ही बात कर रही हैं अपने बारे में नहीं, ऐसे में पायल ने कंगना को जवाब में कहा कि आप ने भी तो आलिया भट्ट के बारे में बात की जब आप चाहती हो. कंगना ने कहा कि, आप अपने कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करें तो इस पर पायल ने जवाब देते हुए कहा कि आपने भी तो गंगूबाई काठियावाड़ी का नाम लिया वो तो आपकी कंट्रोवर्सी नही थी. पायल की इन बातों ने कंगना को खामोश कर दिया. पायल ने कहा कि ऑल्ट बालाजी ने उन्हें गंदी बातें लिए अप्रोच किया था जो उन्हें पसंद नही आया लेकिन इस शो से जुड़ने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं.
पायल ने जीता दिल
पायल ने बड़ी ही चतुराई और सहजता से पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और अब वो कंगना और एकता के लॉक अप की अग्निपरीक्षा के लिए एक दम तैयार हैं जिसकी झलक उन्होंने पहले ही एपिसोड में दे दी.
Also Read: कंगना रनौत ने गंगूबाई काठियावाड़ी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर किया कटाक्ष, बोलीं- ‘मूवी माफिया गणित…’
ऐसे देख सकेंगे शो
“लॉक अप” शो में सभी कंटेस्टेंट्स पर 24×7 नजर रखी जाएगी. इसे MX player के OTT प्लेटफार्म पर देखा जा सकता है. इस शो को बिना किसी शुल्क के देखा जा सकता है. इस शो को आप Alt BalaJi और MxPlayer App पर देख सकते हैं. बता दें कि रवीना टंडन जेलर की भूमिका निभाते नज़र आएंगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में