…और जब सपना चौधरी पर चले पत्थर, मची अफरा-तफरी

Sapna Choudhary- हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी बेहतरीन डांसर में से एक हैं. पथरिया में आयोजित बुंदेली महोत्सव में सपना चौधरी परफार्म करने पहुंची.

By Divya Keshri | March 8, 2020 1:38 PM
an image

हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) बेहतरीन डांसर में से एक हैं. पथरिया में आयोजित बुंदेली महोत्सव में सपना चौधरी परफार्म करने पहुंची. जैसे ही सपना चौधरी का पहला गाना खत्म हुआ तो भीड़ में से किसी ने उन्हें निशाना बनाकर पत्थर फेंक दिया.

इस दौरान कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जिसके बाद विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ने मंच पर लोगों को आकर समझाया. गोविंद सिंह ने कहा कि सब कुछ सीसीटीवी में कैद हो रहा है, इसलिए कोई हरकत न करें. लेकिन फिर से जैसे ही सपना का दूसरा गाना खत्म हुआ, किसी ने दोबारा पत्थर फेंक दिया. इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और सपना के साथ आये बाउंसर भी मंच पर खड़े हो गये. जिसके बाद फिर से आगे का कार्यक्रम शुरू हुआ.

सपना ने फिल्मी गानों की धुन पर अलग-अलग डांस की प्रस्तुति दी. उन्होंने ‘रपट लिख लो ने दरोगा जी’ गीत पर फैन्स के बीच धमाल मचाया. इसके अलावा उन्होंनें…अब तू ही तू दीखे…लीड लगाके कानों में तू गाणे जो बजावैगी…तू घूंघट थोड़ा कर लें गोरी तू क्यूं शरमाए…गीत पर डांस प्रस्तुति हुई युवा झूम उठे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version