आत्मनिर्भर भारत के लिए देश के 211 गायकों ने एक स्वर में गाया, लता मंगेशकर ने किया ट्वीट, पीएम मोदी ने की तारीफ
Lata Mangeshkar- पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. इसे फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है. इस मुश्किल परिस्थितियों में लोगों में उत्साह भरने के लिए सेलेब्स हर तरह से मदद कर रहे है. इस दौरान देशभर के लोकप्रिय 211 गायकों ने मिलकर आत्मनिर्भर थीम पर एक गाना बनाया है. इस गाने का पूरा नाम वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम है. इस गाने के वीडियो को मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए आत्मनिर्भर भारत की तारीफ की है.
By Divya Keshri | May 18, 2020 8:21 AM
पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ रहा है. इसे फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है. इस मुश्किल परिस्थितियों में लोगों में उत्साह भरने के लिए सेलेब्स हर तरह से मदद कर रहे है. इस दौरान देशभर के लोकप्रिय 211 गायकों ने मिलकर आत्मनिर्भर थीम पर एक गाना बनाया है. इस गाने का पूरा नाम वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम है. इस गाने के वीडियो को मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ट्वीट किया है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लता मंगेशकर के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए आत्मनिर्भर भारत की तारीफ की है.
लता मंगेशकर जी ने इस गीत को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये शेयर किया है. लता जी ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है, ‘नमस्कार. हमारे ISRA (इंडियन सिंगर्स राइट्स असोसिएशन) के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं. जयतु भारतम्.
लता जी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने भी इस गीत की और इन कलाकारों की सराहना की है. पीएम मोदी ने रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है. इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है.’
यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है। https://t.co/N6qy4BaCfI
बता दें कि ‘जयतु भारतम्, जयतु भारतम्’ में संस्कृत, तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, आसामी और भोजपुरी सहित 16 भारतीय भाषाओं और बोलियों को शामिल किया गया है. आशा भोंसले, अलका याग्निक, अनूप जलोटा, हरिहरन, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, सोनू निगम जैसे गायकों ने इस गाने को बनाने में सहयोग किया है. इस गाने को गायकों ने अपने घर से रिकॉर्ड किया है. वहीं इस गाने के बोल गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है.