Shubman Gill: भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब अक्षय कुमार की को-स्टार प्रज्ञा जयसवाल का दिल क्रिकेटर पर आ गया है. जी हां इसलिए तो एक्ट्रेस ने उन्हें डेट तक करने का प्रपोजल दे दिया.
शुभमन गिल को डेट करने में प्रज्ञा जयसवाल को नहीं है कोई दिक्कत
खेल खेल में अपने परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाली प्रज्ञा जयसवाल से जब पूछा गया कि शुभमन गिल संग उनकी जोड़ी प्यारी लगेगी. इसपर एक्ट्रेस ने शरमाते हुए कहा, ”वह प्यारा है, हां, दोस्तों. चलो, तुम सब जो चाहो, मैं सिंगल हूं. ये भी कर सकती हूं.”
क्रिकेटर को लेकर क्या बोली प्रज्ञा
जब प्रज्ञा से पूछा गया कि क्या वह किसी क्रिकेटर को डेट करेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया, ”अगर मेरे किस्मत में ये होना है, तो हो सकता है. मेरे मन में किसी क्रिकेटर के पक्ष या विपक्ष में कभी कोई बात नहीं रही. यदि यह एक अच्छा व्यक्ति है और हमारी आपस में अच्छी बनती है, तो क्यों नहीं?”
कौन है प्रज्ञा जयसवाल
प्रज्ञा जयसवाल बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने साल 2014 की तमिल थ्रिलर विराट्टू से एक्टिंग की शुरुआत की और ‘कांचे’, ‘अखंड’, ‘नक्षत्रम’ और ‘जया जानकी नायक’ सहित अपनी तेलुगु फिल्मों से दर्शकों को इम्प्रेस किया. मुदस्सर अजीज की ओर से निर्देशित फिल्म ‘खेल खेल में’ वह नजर आई थी. फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, फरदीन खान, आदित्य सील, एमी विर्क और तापसी पन्नू सहित कई शानदार कलाकार शामिल थे.
Also Read- Sara Ali Khan या सारा तेंदुलकर? किसे डेट कर रहे हैं शुभमन गिल? Koffee With Karan 8 में हो गया खुलासा
Also Read- Shubman Gill क्रिकेट के बाद म्यूजिक वीडियो में आएंगे नजर! इस हसीना संग लड़ाएंगे इश्क, देखें PHOTOS
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में