निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा पर बरसाया प्यार, The Matrix Resurrections देखकर लिखी ये बात

प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द मैट्रि्क्स रिसर्सेक्शन्स' रिलीज हो गई है. उनकी फिल्म की हर कोई तारीफ कर रहा है. अब पीसी के पति निक जोनास भी उनकी एक्टिंग पर फिदा हो गए है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 5:14 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही है. एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द मैट्रि्क्स रिसर्सेक्शन्स’ रिलीज हो गई है. उनकी एक्टिंग की हर कोई सराहना कर रहा है. अब उनके पति निक जोनस ने भी उनपर प्यार बरसाया है और उनकी जमकर तारीफ की है.

निक जोनास ने इंस्टाग्राम पर प्रियंका की तारीफ में लिखा, “मेरी अद्भुत पत्नी @priyankachopra और @thematrixmovie की पूरी कास्ट को बधाई! क्या अविश्वसनीय फिल्म है.” वहीं निक ने एक और पोस्ट में लिखा, प्रियंका चोपड़ा की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘आप पर गर्व है @priyankachopra.

प्रियंका चोपड़ा ने भी इस फिल्म को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की थी. जिसको उन्होंने कैप्शन दिया, “द मैट्रिक्स @thematrixmovie सिनेमाघरों में है और @hbomax TODAY !! #MatrixResurrections.” आपको बता दें कि फिल्म में प्रियंका सती की भूमिका निभा रही हैं.

हाल ही में प्रियंका फिल्म के प्रीमियर के लिए यूएस में अपने साथी कलाकारों के साथ शामिल हुई थीं. इस प्रीमियर में मां मधु चोपड़ा और पीसी के सास-ससुर भी थे. वहीं निक शामिल नहीं हो पाए थे. एक्ट्रेस ने शाम की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. पीसी ने सभी फैंस को उन्हें हमेशा सपोर्ट करने के लिए शुक्रियादा किया है. वहीं प्रियंका की मां ने भी लाडली बेटी की प्रशंसा में एक पोस्ट लिखा था. उन्होंने मैट्रिक्स की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी हैं.

आपको बता दें कि मैट्रिक्स के चौथे सीजन में केरी- एनी- मॉस मुख्य भूमिका में है. वहीं प्रियंका चोपड़ा सती का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म को लाना वाचावोस्की ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मैट्रिक्स की पहली सीरीज 1999 में रिलीज हुई थी. बाद में 2003 में ‘मैट्रिक्स रिलोडेड’ आई थी. बाद में उसी साल नवंबर महीने में ‘द मैट्रिक्स रेवोल्यूशन’ रिलीज हुई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version