Priyanka Chopra: बेवॉच के एक्टर संग नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड की एक और फिल्म का बनी हिस्सा
Priyanka Chopra: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज में भी काम किया है. कुछ समय से प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में दिखाई नहीं दी है. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने कृष 4 में 'प्रिया' के किरदार के लिए वापसी कर ली है, जिससे फैंस उन्हें फिर से देखने के लिए उत्सुक है. इसी के साथ अब वह अपनी नई हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आने वाली है और उन्होंने इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है.
By Shreya Sharma | April 15, 2025 12:24 PM
Priyanka Chopra: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी कई फिल्में और वेब सीरीज में एक्टिंग कर चुकी है. हालांकि कई सालों से बॉलीवुड में उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है, फैंस उनकी फिल्म के लिए इंतजार करते रहते है, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि वह अपनी फिल्म कृष के चौथे किस्त में फिर से नजर आने वाली है. इसके अलावा अब वह हॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाली है. इस फिल्म की जानकारी देते हुए उन्होंने अपनी इंडाग्राम अकाउंट पर कास्टिंग की एक झलक को शेयर किया था.
किस किरदार में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा?
आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा बेवॉच के एक्टर जैक एफ्रोन के साथ फिल्म में काम करने वाली है. साथ ही विल फेरेल और मिशेल पन्ना इस फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म का नाम पहले जजमेंट डे रखा गया था, जिसकी कहानी एक अपराधी पर बनाई गई थी, जो जेल से बाहर आने के बाद एक टीवी कोर्टरूम को बंधक बना लेता है क्योंकि उसे जज के फैसले पर भरोसा हो जाता है कि उसने उसके लाइफ को बर्बाद कर दिया है. इस फिल्म को विल फेरेल, जेसिका एलबौम और एलेक्स ब्राउन प्रोड्यूस कर रहे है, हालांकि प्रियंका चोपड़ा के किरदार की अभी जानकारी नहीं मिली है.
प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्मों की लिस्ट
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में कृष 4 और हॉलीवुड की इस नई फिल्म के अलावा,अब वह साउथ की फिल्म में भी नजर आने वाली है. एस इस राजामौली की आने वाली फिल्म की शूटिंग प्रियंका ने खत्म कर ली है. इस एक्शन फिल्म में वह महेश बाबू के साथ नजर आने वाली है. फिल्म की कहानी राजामौली के पिता विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है. इसके अलावा वह द ब्लफ और सिटाडेल सीजन 2 जैसी वेब सीरीज में भी काम करने वाली है.