Puneet Superstar की चलती गाड़ी पर हुआ जानलेवा हमला, अब रोते हुए यूट्यूबर का वीडियो वायरल

Puneet Superstar का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किसी बाइक सवार ने उनकी कार की बुरी हालत कर दी है. इसकी वजह से पुनीत के हाथ पर भी चोटे आई हैं. और साथ ही वीडियो में वह रोते हुए नजर आ रहे हैं.

By Sheetal Choubey | May 14, 2025 1:40 PM
feature

Puneet Superstar: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पुनीत सुपरस्टार की कार पर पिछली रात किसी ने जानलेवा हमला किया, जिसका वीडियो खुद पुनीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने बताया कि कैसे एक बाइक सवार ने उनपर हमला किया, जिसकी वजह से उनकी कार के शीशे बुरी तरह टूट चुके हैं और उनके हाथ पर भी चोटे आई हैं. अब उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पुनीत सुपरस्टार: क्यों जल रहे हो मुझ से?

पुनीत एक वीडियो में रोते हुए कह रहे हैं, ‘मारो ना मुझे, मैं कर क्या रहा हूं? तुम्हारा बिगाड़ा क्या है मैंने? वीडियो बना रहा हूं, क्यों जल रहे हो मुझ से? देखो चलती गाड़ी में क्या हाल किया है मेरा. मैं तुम लोगों से डरने वाला नहीं हूं. ऐसे ही वीडियो बनाऊंगा, जो उखाड़ना है उखाड़ लेना. मार दो यार मुझे.’

पुनीत ने एक और वीडियो में खुलासा करते हुए कहा, ‘ये जिसने भी किया है, मुझे सब पता है, ये किसने करवाया है. ये किसी यूट्यूबर ने करवाया है और मुझे उसका नाम मालूम है. मैं 1-2 दिन में सोशल मीडिया पर उसका पूरा चिट्ठा खोल दूंगा. फिलहाल मुझे घर पहुंचे की जरूरत है, मेरी पूरी गाड़ी खत्म हो चुकी है और मेरे हाथ में कांच घुस चुके हैं. मैं कल बताऊंगा और कार्रवाई तो होगी.’

अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं. साथ ही उन्हें इस बात का भी इंतजार हैं कि कब पुनीत सुपरस्टार हमलावर का नाम रिवील करेंगे.

यह भी पढ़े: Pawandeep Rajan का एक्सीडेंट के बाद पहला पोस्ट आया सामने, ‘मेरा साया’ गाते हुए वीडियो वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version