Pushpa 2: अल्लू अर्जुन ने अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइल से पुष्पा को एक कल्ट फिल्म बना दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अल्लू अर्जुन निर्देशक सुकुमार की पहली पसंद नहीं थे, पुष्पा का आइकॉनिक किरदार पहले किसी और सुपरस्टार को ऑफर किया गया था.
कौन थे सुकुमार की पहली पसंद?
पुष्पा राज का किरदार निभाने के लिए निर्देशक सुकुमार की पहली पसंद थे साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू. सुकुमार ने महेश बाबू के साथ इस फिल्म की प्लानिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन रचनात्मक मतभेदों के कारण महेश बाबू ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया.
महेश बाबू ने क्यों छोड़ा प्रोजेक्ट?
सुकुमार ने एक इंटरव्यू में बताया, “महेश बाबू के लिए मैंने रेड सैंडल स्मगलिंग पर आधारित एक अलग कहानी लिखी थी. लेकिन उस समय कहानी का बैकड्रॉप भले ही वही था, लेकिन किरदार की जरूरतें अलग थीं. महेश बाबू को कूल दिखाना मेरे लिए पॉसिबल नहीं था, क्योंकि उनकी पर्सनालिटी और रंग-रूप इस किरदार के लिए फिट नहीं थी.
अल्लू अर्जुन का धमाकेदार परफॉर्मेंस
महेश बाबू के इस प्रोजेक्ट से हटने के बाद यह फिल्म अल्लू अर्जुन के पास गई, जिन्होंने पुष्पा राज के किरदार में जान डाल दी. छोटे-मोटे गुंडे से लेकर रेड सैंडर स्मगलिंग सिंडिकेट के मुखिया बनने तक के सफर को अल्लू अर्जुन ने बेहद दमदार तरीके से पर्दे पर उतारा. उनकी इस अदाकारी ने उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिलाया.
पुष्पा 2: रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में
5 दिसंबर को रिलीज हो रही पुष्पा 2: द रूल भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने के लिए तैयार है. 500 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
फैंस को क्या है उम्मीदें?
पुष्पा 2 न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि कहानी और किरदारों के स्तर पर भी एक अलग ऊंचाई छूने की उम्मीद कर रही है. जहां अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अपने-अपने किरदार दोहराने वाले हैं, वहीं फिल्म का एक्शन और ड्रामा दर्शकों को फिर से एक बड़े सिनेमाई अनुभव का वादा करता है.
Also Read: Pushpa 2: श्रीवल्ली की मौत का सस्पेंस खत्म, पुष्पा 3 में क्या होगा नया ट्विस्ट
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में