Pushpa 2 update : फहाद फासिल के बर्थडे पर फिल्म का नया पोस्टर वायरल, जानिए क्या है खास

फहाद फासिल के जन्मदिन पर 'पुष्पा 2' मेकर्स ने एक नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में फहाद का किरदार भंवर सिंह शेखावत दिखाया गया है. फिल्म का पहला पार्ट बहुत हिट था, और अब दूसरे पार्ट का इंतजार बढ़ गया है.

By Sahil Sharma | August 8, 2024 5:33 PM
feature

फहाद फासिल को ‘पुष्पा 2’ के लिए नया पोस्टर

Pushpa 2 update : फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की सक्सेस के बाद अब सभी की निगाहें ‘पुष्पा 2: द रूल’ पर हैं. इस फिल्म का टीजर और गाने दर्शकों के बीच काफी चर्चा में हैं. अब फिल्म की टीम ने एक्टर फहाद फासिल को उनके जन्मदिन पर एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने एक नया पोस्टर शेयर किया है जिसमें फहाद फासिल अपने किरदार भगवान सिंह शेखावत आईपीएस के नए अवतार में नजर आ रहे हैं.

 जन्मदिन पर शुभकामनाएं

फिल्म की टीम ने सोशल मीडिया पर फहाद फासिल को उनके जन्मदिन पर दिल से शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है, “टीम #Pushpa2TheRule शानदार अभिनेता #FahadhFaasil को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती है. भंवर सिंह शेखावत IPS बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करेंगे. #Pushpa2TheRule 6 दिसंबर 2024 को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी. ” यह पोस्टर और मेसेज फहाद फासिल के फैंस के लिए एक स्पेशल गिफ्ट  है, जो उनकी वापसी को लेकर उत्साहित हैं.

Also read:Pushpa 2 का क्लाइमैक्स सीन शूट कर रहे हैं अल्लू अर्जुन, इस दिन रिलीज होगी मोस्ट अवेटेड फिल्म

Also read:Pushpa 2 Teaser: होश उड़ा देगा ‘पुष्पा’ का ये खतरनाक अंदाज, साड़ी- माथे पर टीका लगाए दिखे अल्लू अर्जुन, टीजर हुआ रिलीज

 ‘पुष्पा 2’ की रिलीज और उम्मीदें

‘पुष्पा 2: द रूल’ 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. फिल्म सुकुमार द्वारा निर्देशित है और मिथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित है. इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘पुष्पा: द राइज’ में फहाद फासिल का किरदार बहुत इंपैक्टफुल था और अब उनकी वापसी से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

 फहाद फासिल की धमाकेदार वापसी

‘पुष्पा 2: द रूल’ में फहाद फासिल का किरदार भगवान सिंह शेखावत के रूप में वापस आएगा.. इस बार फिल्म में उनकी और अल्लू अर्जुन की एक्शन-पैक्ड टक्कर देखने को मिलेगी. पहले पार्ट की तरह, इस फिल्म का भी म्यूजिक टी सीरीज द्वारा पेश किया जाएगा, और गाने पहले ही दर्शकों के बीच धमाल मचा चुके हैं.

Also read:Animal deleted scene: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा फिल्म एनिमल का ये सीन

Entertainment Trending videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version