Pushpa 2: वेंकटेश ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- देश भर में सभी…
Pushpa 2: टॉलीवुड स्टार वेंकटेश ने 'पुष्पा 2 द रूल' की जमकर तारीफ की. वेंकटेश ने टीम को ब्लॉकबस्टर सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि पूरा देश सुपर सफलता का जश्न मना रहा है.
By Ashish Lata | December 12, 2024 4:13 PM
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2 द रूल’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड टिकट खिड़की पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं भारत में 600 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है. इसी बीच अब टॉलीवुड स्टार वेंकटेश ने ‘पुष्पा 2’ को देखा और फिल्म की जमकर तारीफ की.
वेंकटेश ने पुष्पा 2 की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
वेंकटेश टॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले स्टार हैं, जिन्होंने ‘पुष्पा 2 द रूल’ की तारीफ की है. एक्टर ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पूरा देश सुपर सफलता का जश्न मना रहा है. वेंकी ने बताया कि अल्लू अर्जुन ने ‘शानदार प्रदर्शन’ दिया और रश्मिका मंदाना ‘अभूतपूर्व’ थी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “एक जबरदस्त और बेहतरीन परफॉर्मेंस @alluarjun!! स्क्रीन पर तुम पर से नजरें नहीं हट रही थीं. देश भर में सभी को फिल्म का जश्न मनाते हुए देखकर बहुत खुशी हुई! @iamRashmika आप अद्भुत थे.”
A thunderous and unforgettable performance @alluarjun!! Couldn't take my eyes off you on the screen ❤️❤️ So happy to see everyone celebrating the movie across the country! @iamRashmika you were phenomenal. Congratulations to #Sukumar@ThisIsDSP and the entire team of… pic.twitter.com/VcMxG5oLBA
अल्लू अर्जुन ने जवाब में वेंकटेश को उनके शब्दों के लिए धन्यवाद दिया. पुष्पा अभिनेता ने कहा, ”वेंकी जैसे स्टार्स से तारीफ सुनकर काफी खुशी हो रही है. धन्यवाद सर. आपको हमारा काम पसंद आया.” पुष्पा 2 द रूल पिछली फिल्मों के सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ते हुए केवल सात दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बन गई.