किल और एनिमल का एक्शन भूल जाएंगे आप, जल्द ही आ रही है साउथ की ये बड़ी एक्शन फिल्म – ट्रेलर आउट

धनुष की 50वीं फिल्म रायन का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो एक्शन, सस्पेंस और रोमांच से भरपूर है.फिल्म अगले हफ्ते रिलीज के लिए तैयार है.

By Sahil Sharma | July 16, 2024 10:15 PM
an image

Raayan trailer: किल और एनिमल  के बाद एक और एक्शन से भरपूर फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली है. इस मूवी को सेंसर बोर्ड ने ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है. इसका निर्देशन धनुष ने किया है. चलिए जानते हैं किस दिन रिलीज होगी ये फिल्म.

रायन का ट्रेलर रिलीज

धनुष की नई फिल्म रायन का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म अगले हफ्ते रिलीज़ के लिए तैयार है. ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म एक्शन, सस्पेंस और रोमांच से भरपूर है.

फिल्म की कहानी और एक्शन

रायन में धनुष एक आपराधिक अंडरवर्ल्ड की कहानी बयां कर रहे हैं. ट्रेलर में धनुष की एंट्री और उनका एक्शन देख दर्शक हैरान रह जाएंगे. यह फिल्म धनुष की 50वीं फिल्म है.

Also read:Yash: केजीएफ 3 से पहले कुछ इस अवतार में दिखेंगे रॉकी भाई

Also read:एक और रिमेक के साथ इस बड़ी फिल्म के सीक्वल के साथ क्लेश करेंगे अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम भी रोकेंगे राह

स्टार कास्ट और निर्देशन

फिल्म में धनुष के साथ एसजे सूर्या, संदीप किशन, कालिदास जयराम, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन, प्रकाश राज और सेल्वाराघवन जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. धनुष ने ‘पा पांडी’ से निर्देशन में कदम रखा था और अब रायन उनकी दूसरी निर्देशित फिल्म है.

फैंस की एक्साइटमेंट

कैप्टन मिलर के बाद फैंस धनुष की इस नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर देखकर फैंस की उत्सुकता दोगुनी हो गई है. फिल्म के एक्शन और कहानी को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं.

रिलीज की तारीख

रायन अगले हफ्ते रिलीज हो रही है और इसका ट्रेलर पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुका है.फिल्म का एक्शन और सस्पेंस दर्शकों को थिएटर तक खींच लाएगा.

 ‘A’ सर्टिफिकेट मिला

फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि फिल्म ने सेंसरशिप की फॉर्मेलिटी पूरी कर ली हैं. इस पिक्चर को सेंसर बोर्ड ने ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक गैंगस्टर फिल्म है. इसकी कहानी एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है.

धनुष की दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म

‘रायन’ से पहले धनुष ने ‘पा पांडी’ का निर्देशन किया था.ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें कालिदास जयराम, सुदीप किशन, एसजे सूर्या, सेल्वाराघवन, अपर्णा बालमुरली, दुशारा विजयन, वरलक्ष्मी सरथकुमार का नाम शामिल है.

म्यूजिक यूनिट और टीम

इस मूवी के गाने एआर रहमान ने कंपोज किए हैं. जबकि ओम प्रकाश और प्रसन्ना जीके ने कैमरा और एडिटिंग संभाली है। बतौर एक्टर धनुष साउथ फिल्म ‘कुबेर’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ जैसे सितारे दिखाई देंगे.

Also read:Showtime: क्या सच में नया बॉलीवुड एक्सपोज हुआ? जानें इस ओटीटी शो का पूरा सच!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version