सलमान खान की फिल्म का बनेगा सीक्वल…बड़ी फ्रेंचाइजी से कट सकता है पत्ता

रमेश तौरानी ने फिल्म 'रेस 4' की तैयारियों के बारे में बताया है, जिसमें नई कास्ट शामिल होगी.सलमान खान की कास्टिंग पर उन्होंने कुछ कहा ..... फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है, और इसका डायरेक्शन कौन करेगा यह भी तय नहीं हुआ है.

By Sahil Sharma | June 24, 2024 8:15 PM
an image

साल 2018 में सलमान खान ‘रेस 3’ में नजर आए थे. रेस 3 में उनके साथ बॉबी देओल भी नजर आये थे. जहां डेजी शाह, जैकलीन और आनिल कपूर भी अहम रोल में थे. अब ‘रेस’ फ्रैंचाइजी का अगला पार्ट बनने वाला है. फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया है कि क्या सलमान इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं.

साल 2018 में आयी फिल्म रेस 3 हिट फिल्मों की सीरीज कोई तीसरा पार्ट थी. इस फिल्म में सलमान हीरो थे और बॉबी ने निगेटिव रोल प्ले किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 294.98 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का दर्शकों ने खूब मजाक बनाया था ओर इसके कई Memes बने थे. इन सब चीजों का जिक्र करने के पीछे का कारण ये है कि इस फिल्म का अगला पार्ट आने जा रहा है.

फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने इंटरव्यू में बताया है कि ‘रेस 4’ की स्क्रिप्ट पूरी तरीके से तैयार हो चुकी है. उन्होंने ये भी बताया ये फिल्म बिल्कुल नई कास्ट के साथ बनेगी. ऐसे में सवाल ये है कि क्या सलमान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे? रमेश ने इस बारे में भी बात की है.

Also read:-मां की विंटेज साड़ी में नजर आईं सोनाक्षी, इस कीमती चीज ने खींचा दुल्हन की ओर सबका ध्यान

Also read:-सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान-रेखा, अनिल कपूर तक आये नजर

फिल्म ‘रेस 4’ रमेश तौरानी ने क्या कहा?

रमेश तौरानी ने कहा, “रेस के अगले पार्ट की स्क्रिप्ट तैयार है. हम जल्द ही फिल्म की कास्ट अनाउंस करेंगे. कास्ट नई होगी. सलमान खान इस फिल्म में शामिल होंगे या नहीं, मैं इस पर अभी कुछ कमेंट नहीं कर सकता. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के आखिर में शुरू होगी. अभी तक ये फैसला नहीं हुआ है कि इस फिल्म के इस पार्ट को कौन डायरेक्ट करेगा.”

उन्होंने ये तो बता दिया कि स्टार नए होंगे, पर उन्होंने सलमान की कास्टिंग पर कमेंट करने से मना कर दिया. ऐसे में अब ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि क्या सलमान को कास्ट किया जाएगा या फिर नई कास्ट के आते ही उनका पत्ता कट जाएगा. ‘रेस’ के पहले दोनों पार्ट में सैफ अली खान लीड रोल में नजर आये थे. लेकिन तीसरे पार्ट में सलमान ने उनको रिप्लेस कर दिया था.

रमेश तौरानी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ को लेकर बज्ज में चल रहे हैं, जिसमें ऋतिक की कजन सिस्टर पश्मीना रोशन और जिब्रान खान लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म इसी शुक्रवार सिनेमा घर में रिलीज हुई है. इसी बीच रमेश ने ये भी बताया कि वो ‘सोल्जर’ और ‘भूत पुलिस’ का भी सीक्वल बनाएंगे.

Also read:- रिलीज से 5 दिन पहले प्रभास ओर दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2989 AD ने बनाया नया रिकार्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version