राघव जुयाल ने Shehnaaz Gill संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, कहा- किसी के नाम का इस्तेमाल…
Shehnaaz Gill-Raghav Juyal: शहनाज गिल और राघव जुयाल की डेटिंग रूमर्स अक्सर सुर्खियां बटोरती है. दोनों के फोटोज में अक्सर पीछे का बैकग्राउंड एक जैसा देखा जाता है. जिससे कई बार नेटिजन्स इस बारे में बात करते हैं. अब एक बार फिर राघव ने अपना रिलेशनशिप स्टेट्स बताया है.
By Ashish Lata | July 20, 2024 1:11 PM
Shehnaaz Gill-Raghav Juyal: पिछले काफी समय से यह अफवाह है कि राघव जुयाल अपनी ‘किसी का भाई किसी की जान’ की को-एक्टर शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं. भले ही दोनों ने पास्ट में ये कहा था वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन नेटिजन्स अक्सर उन्हें अलग-अलग फोटोज में एक साथ स्पॉट करते हैं. जिससे ये चर्चा होती रहती है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन किसी को ये बताना नहीं चाहते है. अब किल एक्टर ने एक बार फिर इसपर रिएक्ट किया है और अपने पर्सनल लाइफ को बारे में बात की.
अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर क्या बोले राघव
राघव जुयाल ने इंडिया टूडे संग बात करते हुए कहा, “मैंने अभिनेता बनने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है. मैं रातोंरात स्टार नहीं हूं और मैं ऐसी सुर्खियों की वजह से स्टार नहीं हूं. मेरी चर्चा मेरी कला और एक्टिंग के कारण हो रही है. साथ ही, मैं कभी भी सुर्खियों में रहने के लिए किसी के नाम का इस्तेमाल नहीं करूंगा. मैं चाहता हूं कि मेरी एक्टिंग, टैलेंट और कला मेरी पर्सनल जिंदगी से ज्यादा लोगों के सामने आए. मैं 14 साल से इसे ही फॉलो कर रहा हूं और हमेशा भी ऐसा ही करूंगा.”
साल 2023 में, सलमान खान किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन कर रहे थे, जब उन्होंने शहनाज और राघव की डेटिंग की अफवाहें उड़ाईं. एक्टर ने कहा, “मैंने सेट पर दो लोगों के बीच एक केमिस्ट्री बनते देखी, लेकिन कुछ नहीं हुआ, कम से कम एक व्यक्ति की ओर से. दूसरा एक्साइटेड था.” हालांकि, बाद में राघव ने क्लियर किया कि सलमान ने उनके और शहनाज के बारे में “मजाक किया” था. उन्होंने खुलासा किया कि दोनों रिलेशनशिप में नहीं हैं.
रिलेशनशिप के लिए राघव के पास नहीं है टाइम
राघव ने कहा, “शहनाज और मैंने एक साथ फिल्म में काम किया है, बस इतना ही. लोगों का आपके को-स्टार के बारे में सवाल पूछना स्वाभाविक है, लेकिन नहीं, हम डेटिंग नहीं कर रहे हैं. मैं सिंगल हूं. मेरे सामने अभी कई फिल्में है और रिलेशनशिप का कोई टाइम नहीं है.” इस बीच, राधव को हाल ही में किल में देखा गया था. 5 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म भारतीय सेना के कमांडो अमृत (लक्ष्य) की कहानी है, जो नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में अपने प्यार तूलिका (तान्या मानिकतला) को बचाने के लिए लड़ता है. फिल्म ने अब तक 15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.